06 DECSATURDAY2025 4:26:29 AM
Nari

सुपरमॉडल एलेसेंड्रा एम्ब्रोसियो ने मनीष मल्होत्रा के लहंगे में बिखेरा देसी जलवा, पहली बार भारत आकर रैंप पर मचाया धमाल

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 28 Jul, 2025 02:36 PM
सुपरमॉडल एलेसेंड्रा एम्ब्रोसियो ने मनीष मल्होत्रा के लहंगे में बिखेरा देसी जलवा, पहली बार भारत आकर रैंप पर मचाया धमाल

नारी डेस्क:  इंडियन कॉउचर वीक 2025 में पहली बार ब्राजील की सुपरमॉडल एलेसेंड्रा एम्ब्रोसियो ने शिरकत की और मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन ‘इनाया’ के लिए रैंप वॉक कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। 44 वर्षीय एलेसेंड्रा ने हीरों से जड़े लहंगे और डीप-नेक ब्लाउज में देसी और ग्लैमरस अंदाज का ऐसा मेल दिखाया कि फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।

हीरों से जड़ा मरमेड कट लहंगा बना आकर्षण का केंद्र

एलेसेंड्रा का पहनावा मनीष मल्होत्रा के नए कलेक्शन का हिस्सा था, जिसमें उन्होंने मरमेड स्टाइल हाई-वेस्ट लहंगा और डीप नेक, पतली स्ट्रैप्स वाला ब्लाउज पहना। यह पूरा आउटफिट क्रिस्टल डायमंड्स से सजा था, जो रैंप पर हर कदम के साथ चमक बिखेरता नजर आया।

PunjabKesari

दुपट्टे का खास डिज़ाइन और एक्सेसरीज़ ने लुक को बनाया खास

आउटफिट के साथ जो दुपट्टा था, वह भी उसी फैब्रिक से बना हुआ था और लहंगे से अटैच था। इस डिज़ाइन ने पारंपरिक लहंगे को एक मॉडर्न टच दिया। एलेसेंड्रा ने मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइन की हुई जूलरी पहनी, जिसमें डायमंड और पर्ल से सजा एक शानदार नेकलेस और इयररिंग्स शामिल थे। बन स्टाइल हेयरडू के साथ उनका यह लुक सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: DDLJ का ग्रीन लहंगा से लेकर ऐश्वर्या की कान्स वाली साड़ी तक,मनीष मल्होत्रा के आउटफिट्स ने दिल्ली में बिखेरा जादू

देसी लुक में दिखीं इंटरनेशनल स्टार

पहली बार भारत आईं एलेसेंड्रा ने रैंप पर अपने आत्मविश्वास और दिलकश अदाओं से सभी को दीवाना बना दिया। फैंस और फैशन एक्सपर्ट्स उनके लहंगे को "परफेक्ट मिक्स ऑफ ट्रेडिशन एंड ग्लैमर" बता रहे हैं।

PunjabKesari

फैशन इंडस्ट्री में मनीष मल्होत्रा की एक और शानदार पेशकश

डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा का यह लुक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। फैशन प्रेमी इसे यूनिक और इनोवेटिव आउटफिट बता रहे हैं। एलेसेंड्रा एम्ब्रोसियो के इस रैंप लुक ने भारतीय और इंटरनेशनल फैशन का शानदार संगम पेश किया है। यह रैंप वॉक सिर्फ एक फैशन शो नहीं था, बल्कि यह दर्शाता है कि भारतीय पहनावा अब ग्लोबल स्टेज पर कितनी शान से चमक रहा है।   

 

Related News