26 DECTHURSDAY2024 4:18:47 PM
Nari

रंक को राजा बनाने की ताक्त रखते हैं मंदिर में किए ये 5 दान !

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 21 Nov, 2024 08:56 PM
रंक को राजा बनाने की ताक्त रखते हैं मंदिर में किए ये 5 दान !

नारी डेस्कः कौन नहीं चाहता कि उसके घर में हर तरह की सुख-समृद्धि हो। इसे पाने के लिए लोग तरह तरह के टोटके करते हैं और दान-पुण्य व धार्मिक अनुष्ठान करवाते हैं। घर में सुख-शांति और आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए कर्मों के अनुसार दान पुण्य करने का बहुत महत्व हैं। कुछ उपाय इतने फलदायी होते हैं कि वह रंक को राजा बना देने की ताकत रखते हैं। चलिए आपको उन उपायों के बारे में बताते हैं जो जातक को मंदिर में जरूर करने चाहिए ताकि पैसे, स्वास्थ की बरकत आपके घर में बनी रहे क्योंकि कहा जाता है कि इन वस्तुओं का दान करने से आपके जीवन में हर तरह की सुख-समृद्धि बनी रहती है। 

मंगलवार के दिन माचिस का दान

मंदिर में मंगलवार के दिन माचिस का गुप्त दान जरूर करें। इससे घर परिवार में तरक्की बनी रहती है। 

वीरवार के दिन आसन का दान

वीरवार के दिन आसन का दान अवश्य करें। आसन की जगह आप कोई धरी,चट्टाई या कालीन भी दान कर सकते हैं। 

PunjabKesari

मंदिर के भंडारे में नमक का दान

मंदिर में जब भी भंडारा आयोजित हो तो उसमें नमक का दान जरूर करें। नमक को माता लक्ष्मी की कृपा से जोड़ कर देखा जाता है। इससे घर में बरकत बनी रहती हैं। 

मंदिर में झंडे का दान करें 

मंदिर में झंडे भी जरूर भेंट करें। किसी विशेष आयोजन पर भी आप मंदिर में झंडे चढ़ा सकते हैं। 

चांदी सोने या फूलों से बना छत्र 

मंदिर में सोने-चांदी या फूलों से बना छत्र जरूर चढ़ाएं। यह सारी चीजें आपके घर में सुख-समृद्धि और उन्नति लेकर आती है। 

नोटः यह सारे उपाय इंटरनेट के माध्यम से दिए गए हैं। विशेष जानकारी के लिए स्थानीय ज्योतिष या विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें। 
 

Related News