22 DECSUNDAY2024 5:09:46 PM
Nari

इंडो वेस्टर्न साड़ी में मलाइका ने ढाया कहर, अदाओं ने बना दिया सबको दीवाना

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 20 Nov, 2020 11:58 AM
इंडो वेस्टर्न साड़ी में मलाइका ने ढाया कहर, अदाओं ने बना दिया सबको दीवाना

बाॅलीवुड एक्ट्रेस मलाइका जितनी फेमस अपनी सेक्सी फिगर के लिए है। उससे ज्यादा उनका ड्रेसिंग स्टाइल चर्चा में रहता है। मलाइका के ड्रेसिंग सेंस को सभी लड़कियां फॉलो करना पसंद करती है क्योंकि वो जो भी पहनती वही फैशन सिंबल बन जाता है। वैसे तो ज्यादातर मलाइका वेस्टर्न या फ्यूजन लुक में ही नजर आती हैं। लेकिन इन दिनों मलाइका का इंडो वेस्टर्न स्टाइल चर्चा में बना हुआ है। वहीं फैंस को भी उनका यह लुक बेहद पसंद आ रहा है। 

PunjabKesari

मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने इंडो वेस्टर्न लुक की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह इंडो वेस्टर्न लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। बता दें कि मलाइका के इस आउटफिट को डिजाइनर तरुण तेहलान ने डिजाइन किया।

 

उन्होंने अपने आउटफिट के साथ ऑक्साइड ज्वेलरी को कैरी की। इंडो-वेस्टर्न साड़ी के साथ मलाइका ने ओवरसाइज्ड मांग-टीका और सिंगल लेयर माथा-पट्टी लगाया जो उन्हें राजस्थानी लुक दे रही थी। 

 

खैर, ओवरऑल लुक में मलाइका लग बेहद खूबसूरत रही थी। मलाइका की तरह आप भी धोती स्टाइल साड़ी या इंडो-वेस्टर्न साड़ी के साथ यूं जैकेट कैरी कर अपने आप को डिफरैंट दिखा सकती हैं।

Related News