सत्तु का सेवन तो आपने कई बार किया होगा। लेकिन आज आपको उससे बने ड्रिंक का सेवन शायद नहीं किया होगा। शरीर को हाईड्रेट रखने के लिए आप गर्मियों में इन ड्रिंक्स को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं तो चलिए बताते हैं आपको इस स्वादिष्ट ड्रिंक की रेसिपी...
सामग्री
सत्तु - 2 कप
दही - 2 चम्मच
हरी धनिया - एक चम्मच
पुदीना - 1 चम्मच
नमक - स्वादअनुसार
हरी मिर्च - 1
पानी - 1 कप
आइसक्यूबस - 2-3
बनाने की विधि
1. सबसे पहले किसी बर्तन में सत्तु को छानकर रख लें ।
2. फिर एक बर्तन में जीरा पाउडर, हरी मिर्च, पुदीना, धनिया और दही अच्छे से मिलाएं
3. इस सारे मिश्रण को अच्छे से मिला लें।
4. इसके बाद छाने हुए सत्तु को एक बर्तन में डालें ।
5. अब इसमें तैयार किया हुआ मिश्रण अच्छे से मिलाएं।
6. इसके बाद इसमें आइसक्यूब्स के कुछ टुकड़े मिलाएं।
7. आपका सत्तु का स्वादिष्ट ड्रिंक बनकर तैयार है। ठंडा-ठंडा सर्व करें।