
नारी डेस्क : टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस माही विज एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एक्टर जय भानुशाली से तलाक के बाद माही ने सोशल मीडिया पर एक खास शख्स के लिए भावुक पोस्ट शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट में माही ने खुले दिल से अपने जज़्बात जाहिर किए हैं, जिसे देखकर फैंस भी जानना चाह रहे हैं कि आखिर यह स्पेशल इंसान कौन है।
तलाक के बाद माही का इमोशनल पोस्ट
जय भानुशाली से अलग होने के बाद माही विज अपनी जिंदगी के नए दौर में आगे बढ़ती नजर आ रही हैं। इसी बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह एक शख्स को केक खिलाती दिख रही हैं। इसके साथ माही ने लंबा और प्यार भरा कैप्शन लिखा, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया।
कौन हैं नदीम?
माही विज ने जिस शख्स के लिए यह खास पोस्ट किया है, वह कोई और नहीं बल्कि उनके बेस्ट फ्रेंड नदीम हैं। माही ने नदीम को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि उन्हें चुनना कोई संयोग नहीं, बल्कि दिल का फैसला है।
पोस्ट में छलका माही का प्यार
माही ने कैप्शन में लिखा, तुम मुझे बिना बोले समझ लेते हो और हमेशा अपनी मर्जी से मेरा साथ देते हो। तुम सिर्फ मेरे सबसे अच्छे दोस्त नहीं, बल्कि मेरा सहारा, मेरी ताकत और मेरा घर हो। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि भले ही वे कभी-कभी लड़ते हैं और चुप भी हो जाते हैं, लेकिन आखिरकार एक-दूसरे के पास ही लौटते हैं। माही ने लिखा, जिंदगी आसान नहीं रही, लेकिन तुम्हारे साथ सब कुछ बेहतर लगता है। मैं तुमसे प्यार करती हूं, आज भी और हमेशा।
जय भानुशाली से अलग हुईं माही
गौरतलब है कि जय भानुशाली और माही विज टीवी इंडस्ट्री के पावर कपल माने जाते थे। दोनों ने 11 नवंबर 2011 को शादी की थी, लेकिन अब दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया है। जय और माही तीन बच्चों के माता-पिता हैं। उनकी बायोलॉजिकल बेटी तारा का जन्म साल 2019 में हुआ था। हालांकि अलग होने के बावजूद दोनों ने बच्चों की खातिर दोस्ताना रिश्ता बनाए रखने का फैसला किया है।