24 MARMONDAY2025 9:46:05 PM
Nari

रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना के बाद महाराष्ट्र साइबर सेल ने Rakhi Sawant को भेजा समन, इस तारीख को होगी पेशी

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 21 Feb, 2025 01:14 PM
रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना के बाद महाराष्ट्र साइबर सेल ने Rakhi Sawant को भेजा समन, इस तारीख को होगी पेशी

नारी डेस्क: इंडियाज गॉट टैलेंट के यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा किए गए अश्लील कमेंट के बाद से इस शो में शामिल हुए लोगों के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में, इस विवाद से जुड़ी एक नई घटना सामने आई है, जिसमें शो की जज, राखी सावंत को महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है। राखी सावंत को 27 अप्रैल को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया है।

राखी सावंत का वायरल एपिसोड

राखी सावंत, जो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में जज बनीं थीं, का एपिसोड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस एपिसोड में राखी के शॉर्ट वीडियो भी जबरदस्त तरीके से इंटरनेट पर फैल गए थे, जिससे शो को जबरदस्त ध्यान मिला था। वहीं, राखी के वीडियो के वायरल होने के साथ ही विवादों की एक नई चपेट में आ गई हैं।

रणवीर इलाहाबादिया द्वारा किए गए अश्लील कमेंट के बाद, समय रैना को भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। इस पूरे विवाद के बाद राखी सावंत ने समय रैना का खुलकर समर्थन किया था। राखी ने ईटाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में कहा था, "एक इंसान ने गलती कर दी, लेकिन फिर बाकी लोगों को टारगेट क्यों किया जा रहा है?" राखी ने रणवीर के कमेंट को गलत मानते हुए कहा कि वह भी इस पर सहमत हैं, लेकिन केवल समय रैना को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है?

बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचेगा महाराष्ट्र साइबर सेल

इंडियाज गॉट टैलेंट शो में हालिया विवाद के बाद, जिनके खिलाफ आरोप लगाए गए हैं, वे सभी अब महाराष्ट्र साइबर सेल के संपर्क में हैं। यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मुखीजा और समय रैना ने शुक्रवार को अपने बयान दर्ज कराने के लिए महाराष्ट्र साइबर सेल कार्यालय जाने का निर्णय लिया है। इन आरोपियों के बयान अधिकारियों द्वारा तय किए गए समय पर दर्ज किए जाएंगे।

शो को लेकर विवाद और यूट्यूब से एपिसोड हटाना

आपको बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया के पेरेंट्स को लेकर किए गए अश्लील कमेंट के बाद, समय रैना ने शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए थे। यह कदम उठाते हुए, समय ने विवाद को और बढ़ने से रोकने की कोशिश की थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर और उनके सहयोगियों को आदेश दिया कि वे किसी भी शो को यूट्यूब या अन्य प्लेटफार्मों पर आगामी नोटिस तक प्रसारित नहीं करेंगे।

PunjabKesari

Related News