05 DECTHURSDAY2024 12:33:58 PM
Nari

माधुरी दीक्षित ने 25 साल बाद खोला खुशहाल और सफल शादी का राज, बोली- प्यार के साथ स्पेस भी दो

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 04 Nov, 2024 07:42 PM
माधुरी दीक्षित ने 25 साल बाद खोला खुशहाल और सफल शादी का राज, बोली- प्यार के साथ स्पेस भी दो

नारी डेस्क:  बॉलीवुड स्टार माधुरी दीक्षित नेने की शादी को 25 साल हो गए हैं। अब उन्होंने खुशहाल और सफल शादी का राज खोला है। उनका कहना है कि पति- पत्नी के बीच   एक-दूसरे के लिए सम्मान होना चाहिए। एक-दूसरे के लिए प्यार होना चाहिए। एक-दूसरे के लिए स्पेस भी होना चाहिए। वह मानती हैं कि शादीशुदा जिंदगी में आपको देना होता है और आपको लेना होता है। इसलिए सकारात्मक चीजें होंगी और नकारात्मक चीजें भी होंगी और आप बस इसे समझें” ।

PunjabKesari
डांसिंग दिवा ने अक्टूबर 1999 में लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया के कार्डियोवस्कुलर सर्जन श्रीराम नेने से दक्षिणी कैलिफोर्निया में अभिनेत्री के बड़े भाई के निवास पर आयोजित एक पारंपरिक समारोह में शादी की थी। इस जोड़े ने 2003 में अपने पहले बेटे एरिन का स्वागत किया और उनके दूसरे लड़के रयान का जन्म 2005 में हुआ।  

PunjabKesari
कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और त्रिप्ति डिमरी के साथ “भूल भुलैया 3” में नजर आईं अभिनेत्री ने कहा कि किसी को भी अपनी शादी के लिए हर दिन काम करना पड़ता है। उन्होंने कहा- इस तथ्य को समझें कि आप हमेशा एक ऐसे लक्ष्य की ओर काम करते रहेंगे जो आप दोनों के लिए बराबर है, आप दोनों के सपने हैं और आपके लक्ष्य समान हैं  और आप हमेशा उसी की ओर काम करते हैं,”। 

PunjabKesari
माधुरी दीक्षित का कहना है कि  “मुझे लगता है कि ये सभी चीजें मिलकर शादी को सफल बनाती हैं।” 57 वर्षीय अभिनेत्री लगभग चार दशकों से इंडस्ट्री में हैं। उन्होंने 1984 में "अबोध" से अपनी शुरुआत की और उसके बाद 70 से अधिक फिल्मों में नजर आईं। सिनेमा में अपने सफर में, माधुरी को उनके अभिनय और नृत्य कौशल के लिए सराहा गया है, जिसने उन्हें भारत सरकार द्वारा 2008 में पद्म श्री सहित कई सम्मान दिलाए। 

Related News