22 DECSUNDAY2024 11:04:51 PM
Nari

सरोज खान के निधन से सदमे में माधुरी दीक्षित, बोलीं- मैं टूट गई हूं

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 03 Jul, 2020 12:53 PM
सरोज खान के निधन से सदमे में माधुरी दीक्षित, बोलीं- मैं टूट गई हूं

बाॅलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन से इंडस्ट्री के कलाकारों को बड़ा झटका लगा है। सोशल मीडिया पर स्टार्स सरोज खान को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं बाॅलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को अपनी डांस गुरू के निधन के गहरा सदमा लगा है। उन्होंने ट्वीट कर सरोज खान को याद में एक पोस्ट शेयर की है।

When Saroj Khan credited Madhuri Dixit for her success; said ...

एक्ट्रेस ने लिखा, "मैं अपने दोस्त और गुरु सरोज खान के निधन से टूट गई हूं। डांस में अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने में मेरी मदद करने के लिए मैं हमेशा उनके काम के लिए आभारी रहूंगी। दुनिया ने एक अद्भुत प्रतिभाशाली व्यक्ति को खो दिया है। मुझे आप याद आओगे। उनके परिवार के प्रति मेरी सच्ची संवेदनाएं।"

 

बता दें कि सरोज खान ने माधुरी के कई गानों को कोरियोग्राफ किया था। माधुरी उन्हें अपना डांस गुरू मानती थी। एक्ट्रेस ने एक अवॉर्ड फंक्शन में सरोज खान को ट्रिब्यूट भी दिया था।

Madhuri Dixit wishes Saroj Khan on birthday: Our journey together ...

गौरतलब है कि बीती रात कार्डियक अरेस्ट के कारण सरोज खान का निधन हो गया था। उन्होंने 71 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। हालांकि उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

Related News