14 SEPSATURDAY2024 2:00:21 AM
Nari

54 की उम्र में भी एक्सपेरिमेंट करती हैं माधुरी, फैशन में देती हैं यंग एक्ट्रेस को मात

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 30 Jul, 2021 04:31 PM
54 की उम्र में भी एक्सपेरिमेंट करती हैं माधुरी, फैशन में देती हैं यंग एक्ट्रेस को मात

बॉलीवुड एक्ट्रेस 54 की उम्र में भी यंग एक्ट्रेस को मात देती हैं। फिर बात चाहे उनकी ग्लोइंग स्किन की हो या फैशन की। माधुरी ज्यादातर भारतीय परिधान में नजर आती हैं। इंडियन हों या वेस्टर्न, माधुरी हर ड्रेस में खूबसूरत दिखती हैं लेकिन कुछ समय से वह डांस दीवाने-3 के मंच पर एक से बढ़कर एक इंडो-वेस्टर्न लहंगों में नजर आ रहीं हैं।

PunjabKesari

ऐसे में आप सावन या तीज फेस्टिवल के आइडियाज खोज रहे हैं तो परेशान ना हो क्योंकि यहां हम आपको एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के कुछ लहंगे दिखाएंगे, जिनसे आप आइडियाज ले सकते हैं। चलिए आपको दिखाते हैं उनके मॉर्डन + ट्रेडिशनल लहंगों की कुछ झलक...

PunjabKesari

फ्लोरल मोटिफ वाले कूल ब्लू लहंगे माधुरी काफी ग्रेसफुल लग रही हैं। हल्के लिनन साटन कपड़े से बना यह लहंगा इस सीजन के लिए परफेक्ट है, जिसे आप भी ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

इन दिनों टाई एंड डाई का ट्रैंड खूब चलन में हैं। ऐसे में आप सावन महीने के लिए माधुरी की तरह लहंगा पहनकर कूल और ट्रैंडी दिख सकती हैं।

PunjabKesari

सावन महीने के त्यौहार में स्टाइलिश दिखने के लिए आप माधुरी का धानी ग्रीन लहंगा बढ़िया ऑप्शन हो सकती है।

PunjabKesari

अगर कुछ अलग करना चाहती हैं तो हैवी मिरर वर्क लहंगा चुन सकती हैं।

PunjabKesari

ऑम्ब्रे पैटर्न वाले शिमरी ब्लू लहंगे में माधुरी किसी जलपरी से कम नहीं लग रही।

PunjabKesari

एम्ब्रॉयडर्ड हाई-लो कुर्ते के साथ ब्लैक मरमेड लहंगा मॉर्डन व ट्रेडिशनल का परफेक्ट मिक्स हैं।

PunjabKesari

मल्टीकलर्ड मिरर वर्क ब्लाउज के साथ ईजी ब्रीजी ऑर्गेजा लहंगे में माधुरी काफी खूबसूरत लग रही हैं।

PunjabKesari

शेवरॉन पैटर्न वाले लहंगे के साथ माधुरी ने शीयन नेकलाइन वाली चोरी पहनी है, जो उन्हें डिफरेंट लुक दे रही है।

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने फ्लोरल वर्क रानी गुलाबी स्कर्ट के साथ सिंपल व्हाइट शर्ट पहनी है, जिसमें वो काफी एलीगेंट लग रही हैं।

PunjabKesari

मॉर्डन व ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो माधुरी की तरह सिल्वर वर्क यैलो लहंगा चुन सकती हैं।

PunjabKesari

Related News