29 DECSUNDAY2024 5:56:44 PM
Nari

नहीं रहे 'इतनी शक्ति हमें देना दाता' के गीतकार अभिलाष, पिछले कुछ समय से थे बीमार

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 28 Sep, 2020 02:05 PM
नहीं रहे 'इतनी शक्ति हमें देना दाता' के गीतकार अभिलाष, पिछले कुछ समय से थे बीमार

बचपन में हम सभी ने अपने स्कूल परेयर में ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता’ गाया है और आज भी इस गीत को सभी सुनते हैं। वहीं इस गीत को लिखने वाले दिग्गज गीतकार अभिलाष जी अब इस दुनिया में नहीं रहे। रविवार को वह इस दुनिया को अलविदा कह गए। 

PunjabKesari

कुछ समय से थे बीमार

खबरों की मानें तो वह पिछले कुछ समय से बीमार थे, उन्हें कैंसर भी था और पेट संबंधी समस्या होने के कारण उनका ऑपरेशन भी हुआ था। पिछले 10 महीने से वह बिस्तर पर थे। जिसके कारण उनका शरीर धीरे धीरे कमजोर होने लगा था । 

लिख चुके हैं कईं खूबसूरत गीत

आपको बता दें कि अभिलाष जी ने अपने करियर में बहुत से खूबसूरत गीत लिखे हैं। ‘अंकुश’ फिल्म का गीत ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता’ सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला प्रार्थना गीत बना था। इस गीत को लिखने में उन्हें दो महीने का वक्त लगा था। 

आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे 

PunjabKesari

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। इतना ही नहीं उनका लिवर ट्रांसप्लांट होना था लेकिन आर्थिक तंगी के चलते परिवार वालों के पास पैसे नहीं थे। वहीं रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि परिवार ने अपनी सारी जमा-पूंजी उनकी मेडिकल केयर पर खर्च कर दी थी। 

Related News