20 JULSUNDAY2025 5:08:55 AM
Nari

घर में फैली LPG Cylinder  की गैस, पति- पत्नी के पास पहुंचते ही हो गया ब्लास्ट  (video)

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 23 Jun, 2025 01:42 PM
घर में फैली LPG Cylinder  की गैस, पति- पत्नी के पास पहुंचते ही हो गया ब्लास्ट  (video)

नारी डेस्क:  सोशल मीडिया पर एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जो घर में काम करने वाली हर महिलाओं के लिए एक सबक है।  घर के अंदर एलपीजी सिलेंडर फटने से एक पुरुष और एक महिला बाल-बाल बच गए। अगर महिला मौके रहते समझदारी ना करती तो बड़ा हादसा हो सकता था। 

 

 

बताया जा रहा है कि  यह घटना 18 जून की है। वायरल हो रहे एक वीडियो की शुरुआत  रसोई के फर्श पर पड़े एक लीक एलपीजी सिलेंडर से होती है, जिसमें क्षतिग्रस्त पाइप से गैस निकल रही है। महिला रिसाव को रोकने की कोशिश करती हुई दिखाई देती है, लेकिन जोखिम को भांपते हुए वह सिलेंडर को बीच में छोड़कर जल्दी ही घर से बाहर निकल जाती है। 


कुछ क्षण बाद वह पुरुष के साथ वापस आती है। वे अलग-अलग दरवाज़ों से घर में फिर से प्रवेश करते हैं और गैस वाल्व को बंद करने का प्रयास करते हैं। लेकिन तब तक कमरे की हवा पहले से ही लीक हुई गैस से भर चुकी थी, जिससे एक खतरनाक माहौल बन गया था। कपल ने जैसे ही रेगुलेटर को बंद करने की कोशिश की तो पूरे घर में फैली गैस ने आग पकड़ ली और चारों तरफ आग का गुबार बन गया। 
 गनीमत यह कि इस जानलेवा हादसे में पति-पत्नी दोनों ही सुरक्षित भाग निकले।


सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं का मानना ​​है कि दरवाजे और खिड़कियाें के चलते बड़ा हादसा टल गया। एक यूजर ने लिखा-  "वे भाग्यशाली थे कि सभी दरवाजे और खिड़कियां खुली थीं, जिससे गैस का अधिकांश हिस्सा बाहर निकल गया और विस्फोट का प्रभाव काफी कम हो गया।" वहीं कुछ का कहना है कि महिलाओं को इस घटना से सबक लेना चाहिए कि सिलेंडर को लेकर छोटी से लापरवाही बड़ा नुकसान कर सकती है। 

Related News