07 FEBFRIDAY2025 12:22:46 AM
Nari

हार्दिक पंड्या की तरह अब सहवाग भी रह जाएंगे तन्हा, शादी के 21 साल बाद पत्नी आरती से हो रहे हैं अलग !

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 25 Jan, 2025 11:08 AM
हार्दिक पंड्या की तरह अब सहवाग भी रह जाएंगे तन्हा, शादी के 21 साल बाद पत्नी आरती से हो रहे हैं अलग !

नारी डेस्क: बॉलीवुड ही नहीं अब तो खेल जगत में भी रिश्ते संकट में चल रहे हैं।  पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती के बीच कुछ भी ठीक ना हाेने की खबरें काफी दिनों से चल रहे हैं। अब ऐसे में दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इस खबर ने फैंस का दिल तोड दिया है।

PunjabKesari

 सहवाग और आरती की शादी 2004 में हुई थी और उनके दो बेटे आर्यवीर और वेदांत हैं। पिछले कुछ महीनों में फैंस ने नोट किया कि भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज की पत्नी सोशल मीडिया पर साझा की गई उनकी तस्वीरों से गायब हैं, जो उनके अलगाव की अफवाहों को और हवा देता है। इस जोड़े ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन प्रशंसकों के बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि सहवाग की निजी जिंदगी में सब कुछ ठीक नहीं है।

PunjabKesari

दरअसल दीवाली में भी सहवाग ने सिर्फ बच्चों और मां के साथ फोटो पोस्ट की थीं, उनकी पत्नी साथ कही नहीं दिखाई दी।  दावा किया जा रहा है कि सहवाग और उनकी पत्नी आरती पिछले कुछ वक्त से अलग रह रहे हैं और जल्द ही वह तलाक के ले सकते हैं। सहवाग के दोनों बेटे आर्यवीर और वेदांत क्रिकेट में सक्रिय हैं।

PunjabKesari

बॉलीवुड की तरह क्रिकेट जगत में भी तलाक की खबरें आम हो गई हैं। पिछले साल हार्दिक पंड्या का तलाक हुआ था। इसके बाद  लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के भी अलग होने की खबरें लगातार आ रही हैं। ऐसे में सहवाग की खबर ने फैंस को निराश कर दिया है।

Related News