26 DECTHURSDAY2024 9:17:38 PM
Nari

पुराना स्टाइल छोड़ इन नए मंगलसूत्र के डिजाइन करें ट्राई, बदल जाएगा पूरा लुक

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 06 Feb, 2024 03:32 PM
पुराना स्टाइल छोड़ इन नए मंगलसूत्र के डिजाइन करें ट्राई, बदल जाएगा पूरा लुक

हिन्दू धर्म तें मंगलसूत्र शादीशुदा महिलाओं के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। विवाह के समय दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाने की प्रथा सदियों से चली आ रही है, इसे 16 श्रृंगार का भी हिस्सा माना जाता है। काले मोतियों और सोने से बने इस आभूषण को पहनने के बाद हर महिला की सुंदरता में चार-चांद लग जाते हैं। अगर आप नया मंगलसूत्र खरीदने जा रही हैं तो ये आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है, क्योंकि इसमें हम आपकाे नए से नए डिजाइन्स दिखाने जा रहे हैं। चलिए डालते हैं एक नजर

PunjabKesari
छोटे साइज का मंगलसूत्र

लाइट वेट और छोटे साइज के मंगलसूत्र की डिमांड इस समय सबसे ज्यादा है। सिंपल सोबर दिखने वाले ये मंगलसूत्र काफी स्टाइलिश दिखते हैं जिन्हें आप ट्रडीशनल, वेस्टर्न, इंडो-वेस्टर्न हर तरह की ड्रेस के साथ कैरी कर सकते हैं। काले मोतियों में छोटे पेंडेट सोना व डायमंड जड़े होते हैं। खास बात यह है कि अगर आपका बजट कम है तो इसे कम पैसो में अच्छे डिजाइन में तैयार करवाया जा सकता है।

PunjabKesari

डबल चैन मंगलसूत्र

डबल चैन वाले काले मोतियों का पारंपरिक टच देने वाला मंगलसूत्र उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो एकदम इंडियन ट्रडीशनल लुक चाहती है। इस तरह के मंगलसूत्र पहनने के बाद आपको गले में नेकलेस पहनने की जरुरत नहीं पड़ती। उम्रदराज महिलाएं इस तरह के हैवी मंगलसूत्र पहनना बहुत पसंद करती हैं। 

PunjabKesari

यूनिक स्टाइल

आलिया ने अपनी शादी के दिन बेहद बारीक मंगलसूत्र पहना था, जिसके डिजाइन का उनके लाइफ पार्टनर रणबीर कपूर से खास कनेक्शन है।  उनके मंगलसूत्र में इनफिनिटी साइन पेंडेट डिजाइन बना हुआ है। इस यूनिक स्टाइल के मंगलसूत्र में काले मोती और सोने की चेन के साथ टियर ड्रॉप शेप में डायमंड का पेंडेंट लटका हुआ था। आप चाहें तो चैन के साथ हैवी पेंडेंट रख सकती हैं।

PunjabKesari

राशि साइन वाला मंगलसूत्र

जमाना मॉडर्न है इसलिए मंगलसूत्र के डिजाइन भी यूनिक और मॉडर्न पसंद किए जा रहे है। इन्हीं में से जॉडिक यानि राशि साइन वाले मंगलसूत्र भी डिजाइन करवाए जा रहे हैं। 

PunjabKesari

ब्रेसलेट स्टाइल मंगलसूत्र

अब तो मंगलसूत्र को सिर्फ गले में ही नहीं हाथ में भी पहनने का ट्रेंड चल रहा है। कुछ महिलाएं बार- बार टूटने के चलते गले में मंगलसूत्र पहनने से बचती हैं, ऐसे में ब्रेस्लेट वाला मंगलसूत्र उनके लिए बेस्ट रहेगा। 

PunjabKesari

डायमंड मंगलसूत्र

डायमंड के शौक को पूरा करने के लिए आप काले और सोने के मोतियों से सजी डोर के बीच हीरे लगवा सकती हैं। इसे बहुत बड़े साइज का ना रखते हुए छोटे ही रखे, जिससे मंगलसूत्र डिसेंट और यूनिक दिखेगा।

इन बातें का भी रखें याद
अपना मंगलसूत्र, अन्य महिला के साथ शेयर न करें।
मंगलसूत्र में काले मोती जरूर होने चाहिए।
वहीं मंगलसूत्र डिजाइन और साइज चूज करें जिसे पहनने में आप कंफर्टेबल हो।

Related News