हार, झुमके, अंगूठियां, नथ, माथा पट्टी या मांग टिक्का, हाथ फूल से लेकर इयररिंग्स तक, लड़कियां पोल्की ज्वैलरी खूब पसंद कर रही हैं। पोल्की ज्वैलरी के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि नीचे की तरफ मीनाकारी का काम किया जाता है, जिससे आभूषण की सुंदरता बढ़ जाती है। आप चाहे तो इसे अपनी ब्राइडल लुक का भी हिस्सा बना सकती हैं। पोल्की इयररिंग्स न सिर्फ ब्राइडल लुक में चार चांद लगाएंगे बल्कि बोल्ड स्टेटमेंट भी देंगे।
पोल्की सबसे ज्यादा पसंद किए जाना वाला ऐसा प्राकृतिक हीरा है, जिसे बिना काटे, बिना ढके और बिना पॉलिश किए ज्वैलरी में लगाया जाता है। कच्चे हीरों से बने पोल्की ज्वैलरी में बेसिक कट और पॉलिश होती है। हालांकि इस प्रकार के आभूषण देखने में असली लगते हैं लेकिन यह आपके हीरे की तरह चमकदार और चमक से भरे नहीं होंगे।
पोल्की ज्वैलरी लगभग 2,500 साल पुरानी है। अगर आप भी किसी फंक्शन, वेडिंग के लिए इयररिंग्स डिजाइन्स ढूंढ रही हैं तो हम यहां आपको कुछ डिजाइन्स दिखाएंगे, जिनसे आप आइडियाज ले सकती हैं।
आप चाहे तो इंस्टाग्राम पर भी पोल्की इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइन्स देख सकते हैं। आजकल ऐसे कई OTT प्लेटफार्म है, जहां आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।
चलिए आपको दिखाते हैं पोल्की इयररिंग्स के कुछ खूबसूरत डिजाइन्स...