कोई वेकेशन हो या फिर पार्टी, लड़कियां ड्रेस व फुटवियर तो सिलेक्ट कर लेती हैं लेकिन बात जब हेयरस्टाइल की आती हैं तो उसे लेकर हमेशा कंफ्यूजन रहती हैं। हर बार नया हेयरडो भी नहीं बनाया जा सकता। ऐसे में अगर कोई ऑप्शन बचता है तो ओपन हेयर का लेकिन इसे भी सिंपल नहीं रखा जा सकता। सिंपल हेयरडो को अट्रेक्टिव बनाने के लिए मार्कीट में हेयर बैंड का चलन काफी बढ़ गया है जोकि रेट्रो लुक देता है।
लड़कियां कूल लुक के लिए इस तरह के हेयर बैंड्स को खूब पसंद कर रही हैं। खास बात तो यह है कि ये हेयरबैंड अलग-अलग स्टाइल, कलर्स व प्रिंट में भी मिल जाएंगे। जिसे आप अपनी ड्रेस के मुताबिक बालों में ट्राई कर सकती हैं। जिससे आपका हेयरस्टाइल भी यूनिक दिखेगा।
पार्टी या फंक्शन के लिए स्टोन्स वाला हेयरबैंड ट्राई कर सकती हैं।
सिंपल इलास्टिक वाला हेयरबैंड भी बेस्ट ऑप्शन हैं जिसे कैजुअली भी कैरी किया जा सकता है।
अगर किसी पार्टी में जा रही हैं तो ड्रेस के साथ इम्ब्रॉयडर्ड या सीक्वेंस वर्क वाला हेयर बैंड ट्राई करें।
सिल्क का बो स्टाइल हेयर बैंड भी काफी ट्रेंड में है जोकि गर्लिश लुक भी देता है।
नोटेड हेयरबैंड भी ट्राई कर सकती हैं जो आपको क्लासी लुक देंगे।
ये सिंपल पट्टी वाला हेयरबैंड पुराना स्टाइल हैं लेकिन क्लासी लुक के लिए तो बेस्ट यही है।
सिंपल मगर प्रिंटेड हेयर बैंड्स भी ट्रेंड में है जोकि आपको खूब सूट करेंगे।
अगर आप फैशनिस्ता है तो कभी-कभी इस तरह के स्कार्फ स्टाइल हेयरबैंड्स भी ट्राई कर लिया कीजिए।
मास्क के साथ मैचिंग नोटेड हेयरबैंड्स भी इन दिनों खूब चलन में है।