22 DECSUNDAY2024 9:22:11 PM
Nari

Pastel Earrings की वापिसी, देखिए एकदम लेटेस्ट डिजाइन्स

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 06 Dec, 2020 01:31 PM
Pastel Earrings की वापिसी, देखिए एकदम लेटेस्ट डिजाइन्स

फैशन का दौर चाहे कोई भी, ईयररिंग्स पहनने के बाद दुल्हन का अंदाज ही बदल जाता है। तभी तो ईयररिंग्स को सोलह श्रृंगार का अहम हिस्सा माना जाता है। वहीं कॉलेज या अन्य फंक्शन पर लड़कियां ज्वैलरी के नाम पर सिर्फ ईयरिंग्स पहनना ही पसंद करती हैं। वहीं अब पेस्टल ईयररिंग्स की एक बार फिर से वापसी हो गई है। ब्राइडल लुक हो, वैस्टर्न या ट्रैडिशनल वियर पेस्टल ईयररिंग्स का सही सिलेक्शन पूरी लुक ही बदल देता है। इसलिए आज हम आपके लिए खास स्टाइलिश और लेटेस्ट इयरिंग कलेक्शन लाए हैं। यह आपके ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों लुक पर चार-चांद लगा देगी। आइए आपको दिखातें है इन पेस्टल इयररिंग्स की लेटेस्ट कलेक्शन।

PunjabKesari

कलरफुल पेस्टल ईयररिंग्स

PunjabKesari

ब्लू स्टोनवर्क पेस्टल ईयररिंग्स

PunjabKesari

पिंक पेस्टल ईयररिंग्स

PunjabKesari

मीनाकारी ईयररिंग्स

PunjabKesari

ओवरसाइज्ड झुमका स्टाइल

PunjabKesari

हैवी ब्लू पेस्टल ईयररिंग्स

PunjabKesari

ओवरसाइज्ड ग्रीन पर्ल ईयररिंग्स

PunjabKesari

हैवी ग्रीन पेस्टल ईयररिंग्स 

PunjabKesari

पर्ल ईयररिंग्स

PunjabKesari

ओवरसाइज्ड ईयररिंग्स

Related News