22 DECSUNDAY2024 6:24:34 PM
Nari

LFW2020: ट्रडीशनल लहंगों पर मॉडर्न टच, फेस्टिव मौके पर शोकेस की गई कलरफुल कलैक्शन

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 26 Oct, 2020 06:46 PM
LFW2020: ट्रडीशनल लहंगों पर मॉडर्न टच, फेस्टिव मौके पर शोकेस की गई कलरफुल कलैक्शन

कोरोना महामारी के चलते लेक्मे फैशन वीक का आगाज भी वर्जुएल ही हुआ। डिजाइनर्स ने डिजीटल प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी कलैक्शन शो केस की। जहां शो की ग्रेंड ओपनिंग फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने की वहीं शो का ग्रेंड फिनाले दो डिजाइनर्स रिमझिम दादू व साक्षा एंड किन्नी ( Saaksha & Kinni's ) की कलैक्शन के साथ हुआ। 

मनीष मल्होत्रा की कलैक्शन रुहानियत के शो-स्टापर बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन रहे। कार्तिक हैवी एम्ब्राडेड यैलो शेरवानी के साथ प्लाजो स्टाइल पायजामा पहने नजर आए। वहीं डिजाइनर रिमझिम दादू की फ्लोरल व जियोमेट्रिकल और साक्षा और किन्नी की कलरफुल कलैक्शन 'Gor - The gypsies of India’ की शोस्टापर एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर रहीं। 

एक्ट्रेस आथिया शेट्टी मल्टीकलर लंहगे पहनें डिजाइनर आयशा राव (aisha rao) की कलैक्शन 'Pastiche' के लिए रैंप पर उतरीं। डिजाइनर सुकृति-आकृति की कलैक्शन 'Neo-Phulkari' फुलकारी व फ्लोरल डिटेलिंग वर्क से इंस्पायर्ड थी। बॉलीवुड स्टार राधिका मदान और अपारशक्ति खुराना ने उनकी कलैक्शन प्रीजेंट की। 

डिजाइनर अनुश्री रैड्डी की ‘Nazira’, रिद्धि मेहरा की ‘Ridhi Mehra WF 20’,  दिशा पाटिल Impeccable in Ivory , लेबल जेड बॉय मोनिका करिश्मा की कलैक्शन 'The New School of Brides’, न्यू मॉडर्न ब्राइड्स और ब्राइड्मेड्स के लिए परफेक्ट थी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Designer @anushreereddydesign’s are collection, ‘Nazira’, and @ridhimehraofficial’s collection, ‘Ridhi Mehra WF 20’ at #LakmeFashionWeek2020! collection #Nazira, which is full of three-dimensional, #handcrafted crystal embroidery, #zardozi, #katdana and delicate thread work, and collection #RidhiMehraWF20, which has an interplay with rich fabrics like #chiffon and #organza. The show is a powerplay of #brightcolours and striking patterns with delicate #handcrafted detail and signature embroidery. @lakmeindia @nexaexperience #LakmeFashionWeek #5DaysofFashion #LFW #SpotlightReady #LFW2020 #SpotlightReadyatLFW #5DaysofFashion #LFW #SpotlightReady #LFW2020 #SpotlightReadyatLFW

A post shared by Nari (@nari.kesari1) on Oct 24, 2020 at 10:48am PDT

दिशा पाटिल की आइवरी ड्रेस में एक्ट्रेस डायना पैंटी का लुक डिसेंट दिखा। कुणाल रावल की कलैक्शन 'Process' के लिए एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और ईशान खट्टर ऑल इन ब्लैक लुक में नजर आए। फेस्टिव सीजन में नए रंग और वर्क जानते हैं तो डिजाइनर पुनीत बलाना की कलै क्शन ‘Muneer’ परफेक्ट है। जबकि लेबल रॉ मैंगो की कलैक्शन ‘Moomal’ में राजस्थानी ट्रडीशनल हैंड क्राफ्ट वर्क देखने को मिला वहीं डिजाइनर गौरांग शाह की कलैक्शन ‘taramati’ में भी हैंडवूवन-हैंडक्राफ्टेड साड़ी देखने को मिली।

 

Related News