05 DECFRIDAY2025 4:56:06 PM
Nari

अरमान मलिक बनने वाले हैं पांचवीं बार पिता, कृतिका मलिक ने दूसरी प्रेग्नेंसी की दी खुशखबरी

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 20 May, 2025 11:45 AM
अरमान मलिक बनने वाले हैं पांचवीं बार पिता, कृतिका मलिक ने दूसरी प्रेग्नेंसी की दी खुशखबरी

नारी डेस्क:  यूट्यूबर अरमान मलिक एक बार फिर चर्चा में हैं और इस बार वजह है उनके घर आने वाली एक और बड़ी खुशखबरी। अरमान की पत्नी कृतिका मलिक ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया कि वह दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। इस अनाउंसमेंट के बाद मलिक परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक ने भी इस खबर पर अपना रिएक्शन दिया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

कृतिका ने व्लॉग में किया प्रेग्नेंसी का खुलासा

कृतिका ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया कि उन्हें शक हो रहा था कि वह प्रेग्नेंट हैं। जब उन्होंने प्रेग्नेंसी टेस्ट किया, तो उसका रिजल्ट पॉजिटिव आया। उन्होंने कैमरे के सामने कहा,

"मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैं फिर से मां बनने जा रही हूं।"
कई लोग उनसे पूछते थे कि उनके बेटे जैद का भाई या बहन कब आएगा – और अब कृतिका ने उस सवाल का जवाब दे दिया है।

 केयरटेकर लक्ष्य को दी जानकारी, फिर किया प्रैंक

सबसे पहले कृतिका ने यह बात अपने केयरटेकर लक्ष्य से शेयर की। लक्ष्य जैसे ही बाकी घरवालों को यह बताने जा रही थीं, कृतिका ने उसे रोकते हुए मजाक में कहा, "सबको बताओ कि तुम प्रेग्नेंट हो।" इस पर लक्ष्य थोड़ा घबरा गई और असमंजस में पड़ गई, लेकिन यह सब एक हल्का-फुल्का मजाक था।

 पायल को मिली खुशखबरी, मिला प्यारा रिएक्शन

जब लक्ष्य ने पायल मलिक को यह बात बताई कि वह प्रेग्नेंट है, तो पायल ने चौंकते हुए कहा, "तेरी तो अभी शादी भी नहीं हुई है!" हालांकि बाद में जब कृतिका ने पायल को असली प्रेग्नेंसी किट दिखाई और सच्चाई बताई, तो पायल खुशी से झूम उठीं। उन्होंने गुनगुनाया, "मेरे घर नए मेहमान आ रहे हैं..."
इसके बाद उन्होंने मजाक में पूछा – "ट्विन्स हैं या सिंगल?"

कृतिका ने हंसते हुए कहा,-- "आईवीएफ नहीं करवाया है, नेचुरल है।"

 प्रेग्नेंसी या सिर्फ प्रैंक?

हालांकि कृतिका के इस अनाउंसमेंट पर कुछ फैंस को शक भी हो रहा है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का मानना है कि यह सिर्फ एक कंटेंट प्रैंक भी हो सकता है, क्योंकि यूट्यूब पर इस तरह की चीजें पहले भी होती रही हैं। लेकिन जब तक ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आता, तब तक दर्शक बस कयास ही लगा सकते हैं।

PunjabKesari

 चार बच्चों वाले हैं अरमान, अब पांचवीं बार बनेंगे पिता?

अरमान मलिक पहले से ही चार बच्चों के पिता हैं। उनकी फैमिली और दोनों पत्नियां पायल और कृतिका, हमेशा सोशल मीडिया और यूट्यूब व्लॉग्स में एक्टिव रहती हैं। अब अगर कृतिका की दूसरी प्रेग्नेंसी की बात सच है, तो अरमान जल्द ही पांचवीं बार पिता बनने जा रहे हैं।

अरमान मलिक और उनके परिवार की जिंदगी किसी रियलिटी शो से कम नहीं। चाहे वो बिग बॉस OTT हो या यूट्यूब व्लॉग – उनका हर मूवमेंट फैंस के बीच चर्चा का विषय बन जाता है। अब कृतिका की प्रेग्नेंसी की खबर ने एक बार फिर सभी का ध्यान खींच लिया है। सच में मां बनने की खबर हो या एक शरारती प्रैंक – फैंस अब अगले अपडेट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
 

 

Related News