31 JANSATURDAY2026 11:42:32 PM
Nari

कृति सेनन ने बहन नूपुर के संगीत में लगाए ठुमके, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 10 Jan, 2026 02:50 PM
कृति सेनन ने बहन नूपुर के संगीत में लगाए ठुमके, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो

नारी डेस्क:  बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन की शादी का जश्न शुरू हो चुका है। नूपुर 11 जनवरी को स्टेबिन बेन के साथ उदयपुर में शादी करने वाली हैं और उनकी शादी की रस्में पहले ही शुरू हो गई थीं। हाल ही में नूपुर की संगीत सेरिमनी हुई, जिसमें कृति सेनन ने महफिल लूट दी।

कृति सेनन का धमाकेदार डांस

संगीत समारोह में कृति ने भोजपुरी गाने 'लॉलीपॉप लागेलु' और हिट हिंदी गाने 'लगावे तू जब लिपिस्टिक' पर जोरदार डांस किया। उनके ठुमके और स्टाइल देखकर सब खुश हो गए। इस दौरान अभिनेता वरुण शर्मा भी डांस में शामिल हुए। एक मजेदार पल तब आया जब वरुण डांस कर रहे थे और कृति बीच में आ गईं, फिर उन्होंने ऐसे ठुमके लगाए कि सभी देखने वाले दंग रह गए। सोशल मीडिया पर कृति के डांस वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए, जैसे "भई, भोजपुरी गाने पर तो कृति ने गर्दा उड़ा दिया।" "वाह, लॉलीपॉप गाना इस लेवल की शादियों में भी बज रहा है।" "कृति को देख रिश्तेदार बोल रहे होंगे, छोटी बहन की शादी हो गई, तुम कब करोगी?"

कृति सेनन ने मां के साथ दी भावुक परफॉर्मेंस

संगीत से एक और वीडियो सामने आया जिसमें कृति अपनी मां के साथ नूपुर के लिए एक भावुक परफॉर्मेंस करती दिखीं। दोनों ने नूपुर को प्यार भरी शुभकामनाएं दी और समारोह को खास बना दिया।

नूपुर और स्टेबिन बेन की शादी

नूपुर और स्टेबिन बेन की शादी की रस्में हल्दी से शुरू हुई थीं। अब यह कपल 11 जनवरी को ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार शादी करेगा। नूपुर और स्टेबिन लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और हाल ही में उन्होंने सगाई की तस्वीरें शेयर कर अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया था। शादी के लिए दोनों कुछ दिन पहले ही उदयपुर पहुंचे हैं।  

ये भी पढ़ें: कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट का नया अवतार, जींस-ब्लेजर में दिखीं बेहद स्टाइलिश

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

Related News