22 NOVFRIDAY2024 6:06:12 PM
Nari

गुणों की खान है नमक, जानिए इसके फायदे

  • Edited By Shiwani Singh,
  • Updated: 14 Dec, 2021 04:56 PM
गुणों की खान है नमक, जानिए इसके फायदे

नमक हमारी डेली डाइट का एक आवश्यक हिस्सा है और बहुत सी बीमारियों से हमारी रक्षा करता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे नमक का इस्तेमाल कर आप छोटी-मोटी चोट और घाव से निजात पा सकती हैं—

•कुत्ते के काटने पर लहसुन की कलियों को पीसकर उनमें नमक मिलाकर कुत्ते द्वारा काटे गए स्थान पर लगाने से रैबीज के संक्रमण का खतरा नहीं रहता।

PunjabKesari

•मोच आ जाए तो आम के पत्ते को चिकना करके (तेल से) उस पर थोड़ा नमक बुरककर मोच वाली जगह पर बांध
देने से फायदा होगा। पान का पत्ता भी लिया जा सकता है।

PunjabKesari

•नमक व आटे की चोकर की पोटली बनाकर उसका सेंक करने से सूजन व दर्द में आराम मिलता है।PunjabKesari

•गठिया का दर्द हो तो राई व नमक बराबर मात्रा में पीसकर गर्म करें व दर्द वाले अंगों पर लेप करके पट्टी बांधते रहने व भोजन में नमक की मात्रा कम करने से धीरे-धीरे आराम मिलता है।

PunjabKesari

•भूख न लगे तो एक टीस्पून अदरक के रस में जरा-सा नमक मिलाकर पीने से भूख खुलने लगती है।

PunjabKesari

Related News