04 APRFRIDAY2025 11:11:00 AM
Nari

सस्ता हुआ या बढ़ गए दाम? धनतेरस पर सोना खरीदने से पहले जान लें Gold Rate

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 28 Oct, 2024 07:30 PM
सस्ता हुआ या बढ़ गए दाम? धनतेरस पर सोना खरीदने से पहले जान लें Gold Rate

नारी डेस्क: दीपावली व धनतेरस को लेकर बाजारों की रौनक बढ़ गई है। बर्तन बाजार व ज्वेलर्स की दुकानों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में सोने के भाव के गिरावट ने  खरीददारों को थोड़ी राहत दी है। हालांकि गिरावट के बाद भी सोने के दाम आसमान पर दिखाई दे रहे हैं। इसे खरीदने के लिए ग्राहकों को अच्छी खासी जेब ढीली करनी पड़ेगी। 

 PunjabKesari
 विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 400 रुपये की गिरावट के साथ 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी।  99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोने ने शनिवार को क्रमश: 81,500 रुपये और 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम का सर्वकालिक उच्चस्तर हासिल कर लिया था। हालांकि, चांदी 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।

PunjabKesari
सोमवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 400 रुपये घटकर 80,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। व्यापारियों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में सुस्ती के रुख के बीच स्थानीय बाजारों में आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की मांग में कमी से सोने की कीमतों में गिरावट आई। बता दें कि  पहली बार चांदी के दाम एक लाख रुपये के पार निकल गए। 

PunjabKesari
धनतेरस पर लोग धातु के बर्तन, सोने और चांदी के जेवर और सिक्के खरीदना शुभ मानते हैं। आभूषणों में पहली पसंद खासकर महिलाओं के लिए सोने से बनी जेवर ही होती है। इसलिए बाजार में पीली धातु के जेवरों की डिमांड काफी देखने को मिल रही है। वहीं चांदी के सिक्के की भी कई वैयराइटी बाजार में देखी गई। 
 

Related News