23 DECMONDAY2024 3:00:19 AM
Nari

कोरोना वायरस का इलाज से परहेज बेहतर,आपके ही हाथ में है कोरोना वायरस को रोकना

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 18 Mar, 2020 01:43 PM
कोरोना वायरस का इलाज से परहेज बेहतर,आपके ही हाथ में है कोरोना वायरस को रोकना

Corona In Hindi :  हर तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus) की ही बात हो रही है। कोरोना महामारी ने दुनिया का सारा अटेंशन अपनी तरफ खींच लिया है। कोरोना वायरस बीमारी के बारें में हर जानकारी होना ही  कोरोना वायरस (COVID 19) महामारी से बचने का पहला और एकमात्र उपाय है। लेकिन इनसब के बीच व्हाट्सप्प और कई सोशल मीडिया साइट पर गलत जानकारी भी लोगों तक पहुंच रही है। इस मिसइंफॉर्मेशन से आपका ही नहीं बल्कि आपके किसी करीबी के साथ भी बुरा हो सकता है। इसलिए UNICEF और WHO की हिदायतें ही मानें। आज हम आपके लिए हेल्थ संस्थाओं के बेस्ट फैक्ट्स लाए है जिससे इस महामारी से जुड़े हुए आपके मिथ भी दूर हो जाएंगे। 

PunjabKesari

बतादें कि भारत के लिए 2-4 हफ्ते बहुत ही क्रिटिकल है इसलिए आप पूरा ध्यान दें क्योंकि इलाज से परहेज अच्छा है। 

सबसे पहले आपको बतादें कि हवा से नहीं वस्तुओं से फैल रहा है

कोरोना वायरस को रोकने के तरीके

1. सुबह दूध की थैलियां
2. लिफ्ट बटन
3. दरवाजे की घंटी
4. समाचार पत्र
5. धोने के बाद कार का दरवाजा
6. कचरा हाउसकीपिंग स्टाफ का घर में आवाजाही
7. कच्ची सब्जी और फल खरीदे बिना धोए खाना और बाजार से खरीदने वक्त
8. दुकान काउंटर
9. ऑफिस पेंट्री, लंचरूम, वॉशरूम और डोर हैंडल
10. बगीचे की सीटें
11. सभी दरवाजे के knobs 
12. डिलीवरी बॉयज़ से पैकेट लेने के बाद हाथ धोए 
13.कोई भी शॉपिंग पैकेट
14. नोट और सिक्के
15. उबर, ऑटो,बस और ट्रेन के हैंडल
16. मुद्रा नोट और सिक्के।
17.  बाहर जाते वक्त  थूक पर कदम रखना 
18. यदि हवाई यात्रा करते हैं, तो प्रस्थान टर्मिनल से मैं एंट्रेंस तक 
19. ऑफिस में बायोमैट्रिक 
20. किसी और का पेन यूज करना 

PunjabKesari

कोरोना वायरस से जुड़े कुछ टिप्स 


-महंगा मास्क खरीदने की जरुरत नहीं है।
-यह आपको जानना जरुरी है कि जर्म्स हवा में नहीं बल्कि वस्तुओं पर है।
-साफ-सुथरा रहना और अपना इम्यून सिस्टम मजबूत करना है सबसे जरुरी। 
-सबसे बड़ी बात एक व्यक्ति को अगर कोरोना हुआ है तो उसे तो आइसोलेशन में रखना ही चाहिए।
-1 मीटर की दूरी आपको आने वाले खतरे से पहले ही दूर रखेगी। 
-ऑटो या बस में सफर करते वक्त दे ध्यान  
-भीड़ को अवॉयड ही करें 
-हैंडशेक नहीं नमस्ते करें 

PunjabKesari

Related News