किचन घर का मुख्य हिस्सा होती है। घर के बाकी कमरों की तरह अब लोग रसोई में भी बहुत से बदलाव करने लगे हैं। आजकल ओपन किचन का खासतौर पर ट्रेंड है। ऐसे में यहां पर एक-एक चीज एकदम सही और सुंदर होनी चाहिए। ऐसे में हम आएदिन किचन को सजाने से जुड़े आइडियाज लेकर आते हैं। मगर आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए रसोई पर लाइट्स के कुछ खास डिजाइन्स बनाएंगे। ताकि आप अपने किचन को और भी शानदार लुक दे सके।
घर के बाकी कमरों के जैसे किचन की छत पर भी आप लाइट्स लगा सकती है।
लैंप लगाना भी सही रहेगा।
Hanging Pendant Lights का यह डिजाइन भी किचन की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करेगी।
इसके आपको बाजार से अलग-अलग डिजाइन मिल जाएंगे।
इस तरह का डिजाइन किचन की खूबसूरती बढ़ाने का काम करेगी।
किचन के इंटीरियर से मैचिंग भी LED Lights भी अच्छी लगेगी।
ो
इस तरह का किचन हर किसी को पसंद आएगी।
Candle Stand की तरह झुमर का यह डिजाइन भी अच्छा रहेगा।