23 DECMONDAY2024 2:59:20 AM
Nari

Open Kitchen के लिए बेस्ट रहेगी ये लाइट्स डिजाइन

  • Edited By neetu,
  • Updated: 06 Jan, 2021 05:36 PM
Open Kitchen के लिए बेस्ट रहेगी ये लाइट्स डिजाइन

किचन घर का मुख्य हिस्सा होती है। घर के बाकी कमरों की तरह अब लोग रसोई में भी बहुत से बदलाव करने लगे हैं। आजकल ओपन किचन का खासतौर पर ट्रेंड है। ऐसे में यहां पर एक-एक चीज एकदम सही और सुंदर होनी चाहिए। ऐसे में हम आएदिन  किचन को सजाने से जुड़े आइडियाज लेकर आते हैं। मगर आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए रसोई पर लाइट्स के कुछ खास डिजाइन्स बनाएंगे। ताकि आप अपने किचन को और भी शानदार लुक दे सके। 

PunjabKesari
घर के बाकी कमरों के जैसे किचन की छत पर भी आप लाइट्स लगा सकती है।

PunjabKesari

लैंप लगाना भी सही रहेगा। 

PunjabKesari
Hanging Pendant Lights का यह डिजाइन भी किचन की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करेगी। 

PunjabKesari

इसके आपको बाजार से अलग-अलग डिजाइन मिल जाएंगे। 

PunjabKesari

इस तरह का डिजाइन किचन की खूबसूरती बढ़ाने का काम करेगी। 

PunjabKesari
किचन के इंटीरियर से मैचिंग भी LED Lights भी अच्छी लगेगी। 

PunjabKesari

इस तरह का किचन हर किसी को पसंद आएगी। 

PunjabKesari
Candle Stand की तरह झुमर का यह डिजाइन भी अच्छा रहेगा।

PunjabKesari

 

Related News