23 DECMONDAY2024 2:48:05 AM
Nari

ये कैसा फैशन ! किम कार्दशियन का अजीबोगरीब स्टाइल देख लोगों ने पकड़ा सिर

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 09 Jul, 2022 06:00 PM
ये कैसा फैशन ! किम कार्दशियन का अजीबोगरीब स्टाइल देख लोगों ने पकड़ा सिर

हॉलीवुड की जानी- मानी स्टार किम कार्दशियन अपने स्टाइलिश फैशन से लाइमलाइट लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ती। हालांकि स्टाइल के साथ एक्सपेरीमेंट उनको कई बार भारी भी पड़ जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, उनके अजीबोगरीब स्टाइल को देखकर लोगों ने सिर पकड़ लिया। 

PunjabKesari

लेटेस्ट तस्वीरों में किम कर्दाशियां बॉडी फिट पिनस्ट्राइप ड्रेस में नजर आ रही है। चेन वाली नोज रिंग और ब्लैक सनग्लासेज के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया। लेकिन एक चीज लोगों को बेहद ही अजीब लगी।

PunjabKesari
सोशल मीडिया पर वायरल हाे रही तस्वीरों को देख लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया।  किम के स्टाइल को उनकी बेटी नॉर्थ वेस्ट ने भी कॉपी किया। उन्होंने भी मां की तरह नोज रिंग पहनी और काला चश्मा लगाया। 

PunjabKesari

इससे पहले हॉलीवुड स्टार अपने आउटफिट को लेकर चर्चाओ में रह चुकी है। मेट गाला इवेंट पर किम सिर से लेकर पांव तक  सिर्फ काले लिबास में ढकी हुईं नजर आई थी। उनका चेहरा, हाथ या पांव कुछ भी नहीं दिख रहा था, जिसके चलते लोगों ने उन्हे खूब Troll किया था। 

Related News