23 DECMONDAY2024 12:16:58 AM
Nari

बच्चों के लिए बनाएं हैल्दी-टेस्टी Mexican Sandwich

  • Edited By neetu,
  • Updated: 18 Jul, 2021 09:55 AM
बच्चों के लिए बनाएं हैल्दी-टेस्टी Mexican Sandwich

सेहतमंद रहने के लिए डाइट का हैल्दी होना बेहद जरूरी है। मगर बात बच्चों की करें तो वे खाने-पीने में थोड़ी मूडी होते हैं। ऐसे में आप उन्हें खास मैक्सिकन सैंडविच बनाकर खिला सकती है। सब्जियों व पनीर से तैयार यह सैंडविच खाने में टेस्टी होने के साथ सेहत के लिए फायदेमंद होता है। चलिए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी...

सामग्री

ब्रेड- 4 स्लाइस 
बटर- 4 चम्मच
बेक बीन्स- 1/2 बाउल
टमाटर- 1 (कटा हुआ)
प्याज- 1/4 बाउल (कटे हुए)
ग्रेटिड पनीर- 2 बड़े चम्मच
स्प्रिंग ऑनियन- 1 बड़ा चम्मच (कटा हुआ)
नमक-स्वाद अनुसार 
रेड चिली सॉस- 1 छोटा चम्मच
टोमैटो सॉस- 1 बड़ा चम्मच
सालसा सॉस- 2 बड़े चम्मच

PunjabKesari


विधि

. सबसे पहले ब्रेड को ट्राएंगल शेप में काटकर बटर लगाएं।

. एक बाउल में सभी सब्जियां व सॉस मिलाएं।

. तैयार स्टफिंग को ब्रेड पर लगाकर दूसरे ब्रेड स्लाइस से ढक दें।

. अब ब्रेड पर दोनों तरफ बटर लगाकर तवे पर शैलो फ्राई करें।

. आप चाहें तो इसे बेक कर सकती है।

. तैयार मैक्सिकन सैंडविच को सालसा व टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें।

Related News