22 DECSUNDAY2024 11:32:23 PM
Nari

बच्चों के लिए बनाएं टेस्टी Bun Pizza

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 07 Sep, 2021 11:42 AM
बच्चों के लिए बनाएं टेस्टी Bun Pizza

शाम के समय में हर किसी का मन कुछ चटपटा खाने का मन करता है। वहीं बच्चे तो अक्सर खाने-पीने में आना-कानी करते हैं। ऐसे आप उनके लिए घर पर ही बन पिज्जा बना सकती है। यह खाने में टेस्टी होने के साथ सेहत के लिए फायदेमंद भी होगा। चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका...

सामग्री-

बन्स- 4 
शिमला मिर्च- 1/2 कप (बारीक कटी)
प्याज- 1/2 कप (बारीक कटा)
पनीर- 1/2 कप (कद्दुकस किया0
नमक- स्वाद अनुसार
बटर- जरूरत अनुसार
पिज्जा सॉस- जरूरत अनुसार
चिली फ्लेक्स- जरूरत अनुसार

PunjabKesari

विधि-

. सबसे पहले बन को ऊपर से काट बीच में से ब्रेड को बाहर निकाल दें।
. एक बाउल में सब्जियां, नमक डालकर मिलाएं।
. बन की खाली जगह में पिज्जा सॉस लगाएं।
. अब इसमें सब्जियां और पनीर डालकर ऊपर से मक्खन लगाएं।
. बन्स को 3 मिनट के लिए माइक्रोवेव में रखें।
. चिली फ्लेक्स से इसे गार्निश करके सर्व करें।

Related News