16 DECMONDAY2024 7:02:02 PM
Nari

सिर पर दुपट्टा लिए साईं बाबा के दर्शन करने पहुंची कैटरीना,  अपनी सास के साथ लिया आशीर्वाद

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 16 Dec, 2024 05:00 PM
सिर पर दुपट्टा लिए साईं बाबा के दर्शन करने पहुंची कैटरीना,  अपनी सास के साथ लिया आशीर्वाद

नारी डेस्क: कैटरीना कैफ दिन प्रतिदिन लोगों को अपना दिवाना बना रही हैं। भले ही वह इन दिनों पर्दे से दूर हैं, लंकिन इसके बावजूद उनके चाहने वालों की लिस्ट बढ़ती जा रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कैटरीना की सादगी। कुछ देर पहले ही उनकी शिरडी  के साईं बाबा मंदिर से कुछ तस्वीरें साने आई हैं, जिसे देख आप भी उनकी तारीफ करने से खुद को रो नहीं पाएंगे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shri SaiBaba (@saibaba_shirdi__)


कैटरीना कैफ अपने शानदार परिधानों से प्रशंसकों को हैरान करने में कभी असफल नहीं होती हैं, और इस बार भी ऐसा ही हुआ। बॉलीवुड अभिनेत्री अपनी सास के साथ साईं बाबा के दर्शन करने पहुंची, वायरल हो रही तस्वीर में देख सकते हैं कि सिर पर दुपट्टा लिए विक्की की पत्ती हाथ जोड़कर बाबा से आशीर्वाद ले रही हैं।

PunjabKesari
ऐसे में लोगों का कहना है कि इसे कहते हैं संस्कारी बहू। कुछ ने तो यह भी कहा कि विक्की कौशल और उनके परिवार ने कुछ अच्छे कर्म किए हैं जिसके चलते उनके घर कैटरीना आई है। आज सुबह  वह  मुंबई के निजी हवाई अड्डे पर खूबसूरत एथनिक सूट में नज़र आईं थी। 


अभिनेत्री हमेशा की तरह आइवरी कुर्ता और मैचिंग फ्लेयर्ड पलाज़ो के साथ एक शीयर ऑर्गेना दुपट्टा कैरी किए नजर आई । उन्होंने अपने बाल खुले छोड़े और साथ में  चश्मा पहना हुआ था। कैटरीना कैफ और उनके पति विक्की कौशल ने 9 दिसंबर को अपनी तीसरी शादी की सालगिरह मनाई। वे इस खास मौके को मनाने के लिए एक छोटी यात्रा पर गए और कुछ दिन पहले ही मुंबई लौटे।

Related News