22 DECSUNDAY2024 9:44:21 PM
Nari

बहन की बेवकूफी पर कार्तिक की नहीं रुकी हंसी, खट्टी-मीठी तकरार से भरा भाई-बहन का रिश्ता

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 15 Feb, 2021 06:08 PM
बहन की बेवकूफी पर कार्तिक की नहीं रुकी हंसी, खट्टी-मीठी तकरार से भरा भाई-बहन का रिश्ता

प्यार और खट्टी मीठी तकरार से भरा भाई-बहन का रिश्ता दुनिया में सबसे अनोखा होता है। जहां भाई अपनी बहन से हर छोटी-छोटी बात पर लड़ता-झगड़ता है वहीं, जरूरत पड़ने पर वह अपनी बहन का साथ भी देता है। ऐसी ही बाॅन्डिंग कार्तिक आर्यन अपनी बहन कृतिका आर्यन से शेयर करते हैं। जिसकी झलक एक्टर के इंस्टाग्राम में देखी जा सकती है। लेकिन हाल ही में उनकी बहन के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह हंस-हंस कर लोटपोट हो गए। 

बहन से हुई ऐसी गलती

कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। जिसमें उनकी बहन एयरपोर्ट पर दिखाई दे रही हैं। एक्टर की बहन जाती तो एयरपोर्ट में एंट्री करने के लिए लेकिन वह वापिस लौट आती हैं। जिसके बाद वह कहती हैं कि उसने फरवरी की जगह मार्च की टिकट बुक करवा ली है। यह सुनकर कार्तिक और उनकी मां हंसने लगते हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

 

बिना स्वार्थ के दोस्ती का रिश्ता

एक इंटरव्यू में कार्तिक ने बताया था कि कृतिका उनकी क्लोज फ्रेंड है। यह बात सच भी है, भाई और बहन के बीच की दोस्ती में किसी तरह का स्वार्थ नहीं होता। दोनों एक-दूसरे से बेझिझक अपने मन की बात शेयर कर सकते हैं।

भाई-बहन के रिश्ते को खास बनाती है ये बातें-

हर जगह साथ देना

लड़ाई-झगड़े से भरे इस रिश्ते में प्यार भी बेशुमार होता है। सिचुएशन चाहे कोई भी क्यों न हो, भाई-बहन ही एक-दूसरे के काम आते हैं। यह एक ऐसा प्‍यारा रिश्‍ता है जहां केयर, सुरक्षा और जीवनभर एक-दूसरे का साथ होता है।

PunjabKesari

पॉकेट मनी खत्‍म होना

जरूरतों की वजह से या फिर फिजूलखर्ची के कारण पॉकेट मनी का खर्च हो जाना कोई बड़ी बात नहीं है। मगर पापा या मम्मी से दोबारा पैसे मांगने की हिम्मत किसी में नहीं होती। ऐसे में भाई-बहन मदद करने के लिए अपनी जेबखर्ची एक-दूसरे को दे देते हैं।

मम्‍मी के गुस्‍से से बचाने वाला

आपकी गलती छुपाने के लिए मम्‍मी के आगे कोई ढाल बनकर खड़ी होती है तो वह है आपकी बहन। मगर बेवजह मम्मी से पिटवाने वाले भी तो प्यारे भाई-बहन ही होते हैं।

PunjabKesari

Related News