22 DECSUNDAY2024 4:04:26 PM
Nari

Twinning Avatar: शादी में मां करिश्मा जैसी लुक में दिखी बेटी समायरा

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 04 Feb, 2020 04:19 PM
Twinning Avatar: शादी में मां करिश्मा जैसी लुक में दिखी बेटी समायरा

हाल ही में कपूर खानदान में शादी की रिसेप्शन पार्टी की धूम देखने को मिली। रिसेप्शन पार्टी किसी और की नहीं बल्कि स्वर्गीय राज कपूर के पोते अरमान जैन की थी। ग्रेंड वेडिंग के बाद उनकी रिसेप्शन पार्टी में भी खूब धूम देखने को मिली, जिसमें बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक सितारे ने शिरकत की।

PunjabKesari,nari

वहीं जहां सब सितारे दिखने में खूबसूरत और शानदार लग रहे थे, वहीं करिश्मा कपूर और उनकी मां ने एक जैसे रंग की ड्रेस वीयर की हुई थी। 


PunjabKesari,nari

बॉलीवुड की नैचुरल ब्यूटी करिश्मा कपूर raw_mango की पिंक सिल्क साड़ी दिखीं, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी। सिंपल ब्लाउज के साथ उन्होंने shriparamanijewels का एक लॉन्ग नेकपीस व चोकर नेकलेस पहना था। वहीं कानों में मैचिंग ईयररिंग्स पहने हुए थे, जो करिश्मा को ग्रेसफुल दिखा रहे थे।

PunjabKesari,nari

वहीं उनकी बेटी समायरा पिंककलर के एम्ब्रायडरी वर्क लहंगे में नजर आईं, जिसके साथ उन्होंने नेट स्टाइल एम्ब्रायडरी दुपट्टा कैरी किया हुआ था। इसके साथ ही समायरा ने नैकलेस, कानों में ईयररिंग्स व हाथों में मैचिंग बैंग्सलस वियर की हुई थी, जो उन्हें परफेक्ट लुक दे रही थी।

PunjabKesari,nari

मेकअप की बात करें तो समायरा ने न्यूड व पिंक शेड्स मेकअप किया हुआ था और बालों को वेवी लुक में खुला छोड़ था।

 

 

 

Related News