22 DECSUNDAY2024 3:39:13 PM
Nari

Maternity Style! प्रेगनेंसी में बेबो की पहली पसंद Kaftan, प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए बेस्ट

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 21 Sep, 2021 04:29 PM
Maternity Style! प्रेगनेंसी में बेबो की पहली पसंद Kaftan, प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए बेस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी एक्टिंग और फेस ग्लो के अलावा फैशन सेंस के लिए भी काफी पॉपुलर हैं। यहां तक की उनकी मैटरनिटी स्टाइल भी खूब वायरल रहा, फिर चाहे वो पहली प्रेगनेंसी हो या दूसरी। उन्होंने अपने प्रेगनेंसी पीरियड में खाने से लेकर कपड़ों तक... सबकुछ एंजॉय किया। चलिए आज हम आपको दिखाते हैं उनके मैटरनिटी फैशन स्टाइल की एक झलक...

PunjabKesari

PunjabKesari

कभी काफ्तान तो कभी मैक्सी ड्रेस में स्पॉट हुई करीना एक हर प्रेग्नेंट महिला के लिए एक मैटरनिटी फैशन गोल सेट किया।

PunjabKesari

करीना का स्टाइल इसलिए भी चर्चा में रहा क्योंकि उन्होंने ज्यादातर लूज आउटफिट्स का चुनाव किया था, जो इन दिनों के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन हैं।

PunjabKesari

पहली प्रेगनेंसी में करीना ने गाऊन, फ्रॉक, वनपीस ड्रैसेज ज्यादा चूज की थी। इसके अलावा वह पंजाबी स्टाइल पलाजो सूट में भी दिखाई दी थीं।

PunjabKesari

वहीं, दूसरी प्रेगनेंसी के दौरान बेबो ऑवरसाइज्ड मैक्सी स्टाइल ड्रेसेज व नाइट सूट में नजर आईं। हालांकि फैंस को उनकी ट्रांसपेरेंट ड्रेसेज कुछ खास पसंद नहीं आईं।

PunjabKesari

आप भी करीना की तरह प्रेग्नेंसी के दौरान लाइट कलर चुन सकते हैं। बेबी पिंक हाइनेक फ्रॉक ड्रेस में करीना काफी खूबसूरत लग रही हैं।

PunjabKesari

प्रेग्नेंसी ड्रेस में करीना कपूर ने कई महिलाओं को प्रेरित किया। उनका हर प्रेग्नेंसी आउटफिट इतना कंफर्टेबल लगता है कि महिलाएं इसे जरूर ट्राई करना चाहेंगी।

PunjabKesari

नारंगी रंग की कॉलर नेक मिड्रिफ बेल्ट ड्रैस के साथ बेबो ने ब्लू सैंडल पहनी थी, जिसमें शॉर्ट हील्स हैं।

PunjabKesari

फॉयल-प्रिंटेड ग्रीन चूड़ीदार सूट के साथ कोल्हापुरी चप्पल में करीना का यह लुक हर महिला के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

PunjabKesari

प्रेगनेंसी के दौरान काफ्तान ड्रैस में करीना कपूर

PunjabKesari

फ्लोरल प्रिंट मैक्सी ड्रैस में करीना कपूर

PunjabKesari

पोल्का डॉट्स मैक्सी ड्रैस में करीना कपूर

PunjabKesari

Related News