07 OCTMONDAY2024 10:46:09 PM
Nari

Maternity Style! बेबो की तरह लूज कपड़ों में भी दिखे Cool, प्रेग्नेंट महिला के लिए बेस्ट ड्रेसेज

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 05 Nov, 2020 06:51 PM
Maternity Style! बेबो की तरह लूज कपड़ों में भी दिखे Cool, प्रेग्नेंट महिला के लिए बेस्ट ड्रेसेज

इन दिनों बेबो यानी करीना कपूर खान अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं, प्रेग्नेंसी के साथ-साथ करीना एक्टिंग में भी एक्टिव है। इस बीच उनका मैटरनिटी स्टाइल खूब चर्चा में है। कभी काफ्तान तो कभी मैक्सी ड्रेस में स्पॉट हो रही करीना एक बेस्ट मैटरनिटी फैशन गोल सेट कर रही है। करीना का स्टाइल इसलिए भी चर्चा में हैं कि प्रेग्नेंसी के लिए उनकी लूज ड्रेसेज एक-दम परफेक्ट ऑप्शन हैं, क्योंकि इस दौरान अक्सर प्रेग्नेंट लेडी को लूज कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है, लूज कपड़ों में स्टाइल को मेंनेट रखना काफी मुश्किल होता हैं लेकिन करीना लूज कपड़ों में भी एक स्टाइल स्टेटमेंट बना रही है जो बाकी प्रेग्नेंट लेडीज को इम्प्रेस कर रहा है। 

अगर आप भी प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं लेकिन स्टाइल भी मेंटेन करके रखना चाहती हैं तो करीना की इन स्टाइलिश व डिजाइनर ड्रेसेज से आइडिया ले सकती हैं जो आपको भी दीवाज की तरह कूल लुक देगा। 

PunjabKesari

इसी के साथ बेबो के मैटरनिटी स्टाइल में लाइट कलर का क्रेज देखने को मिला जोकि प्रेग्नेंसी के वक्त एकदम परफेक्ट आइडिया है। 

PunjabKesari

प्रिंटेड फ्रॉक स्टाइल कुर्ती के पैंट कट प्लाजो में बेबो

PunjabKesari

प्लेन व्हाइट मैक्सी ड्रेस में करीना का कूल लुक 

PunjabKesari

बेबी पिंक हाइनेक मैक्सी ड्रेस में बेबो का गॉर्जियस अंदाज

PunjabKesari

स्ट्रेपी स्लीव्स मैक्सी स्टाइल ड्रेस में बेबो

PunjabKesari

सिंपल प्रिंटेड कुर्ती में करीना कपूर 

PunjabKesari

प्रिंटेड कॉटन पैंटसूट में बेबो का कूल अंदाज 

PunjabKesari

लूज पैंटसूट को बेबो ने लॉन्ग जैकेट के साथ दिया स्टाइल 
PunjabKesari

ऑफ व्हाइट जंपसूट में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती बेबो। 

Related News