05 DECTHURSDAY2024 12:04:44 PM
Nari

एटीट्यूड दिखाने पर फिर ट्रोल हुई करीना, एयरपोर्ट पर फैन को नहीं लेनी दी अपने साथ सेल्फी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 06 Nov, 2024 02:02 PM
एटीट्यूड दिखाने पर फिर ट्रोल हुई करीना, एयरपोर्ट पर फैन को नहीं लेनी दी अपने साथ सेल्फी

नारी डेस्क: अपनी खूबसूरती और फैशन सैंस को लेकर करीना कपूर जहां चर्चा में रहती है तो वहीं उनका एटीट्यूड भी कई बार फैंस को नाराज कर देता है।  एक बार फिर वह अपने अजीब बर्ताव के कारण ट्रोल हो रही हैं। हाल ही में एयरपोर्ट पर अपनी फैमिली के साथ स्पॉट हुई करीना ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे उनके चाहने वालों का दिल टूट गया।

PunjabKesari
बॉलीवुड के स्टार कपल करीना कपूर और सैफ अली खान पिछले दिनों अपने दोनों बेटों के साथ मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रहे थे। जब वह  मुंबई वापस लौटे तो  हर बार की तरह इस बार भी पैपराजी ने उनकी तस्वीरें कैमरे में कैद की। इसी बीच एक फैन ने जब करीना से फोटो की रिक्वेस्ट  की तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया। 

PunjabKesari


 उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख फैंस काफी गुस्से में आ गए हैं। इस वीडियो में करीना  जेह का हाथ थामे जाती नजर आई जब लड़की ने सेल्फी के लिए बोला तो करीना तुरंत बोली- नहीं और फिर वो अपनी कार में बैठकर रवाना हो गई। अब ये देखकर यूजर्स ने कहा-  'इतना एटीट्यूड किस बात का है भाई इनमें।' 

PunjabKesari
इतना ही नहीं करीना और सैफ अपने कपड़ों को लेकर भी ट्रोल हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- सैफ ने कुर्ता- सलवार पहना हुआ है करीना ने पैंट- शर्ट, लगता है दोनों ने गलती से एक दूसरे के कपड़े पहन लिए। बता दें कि करीना इससे पहले भी कई बार अपने बर्ताव को लेकर लोगों के निशाने पर आ चुकी है।

Related News