22 DECSUNDAY2024 5:22:07 PM
Nari

करण कुंद्रा ने तेजस्वी संग शादी पर तोड़ी चुप्पी, बोले - 'मेरा हर काम अचानक...'

  • Edited By palak,
  • Updated: 13 Mar, 2024 05:40 PM
करण कुंद्रा ने तेजस्वी संग शादी पर तोड़ी चुप्पी, बोले - 'मेरा हर काम अचानक...'

टीवी के फेमस कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को फैंस बहुत पसंद करते हैं। दोनों की सिजलिंग कैमिस्ट्री और रोमांटिक अंदाज फैंस को बहुत अच्छा लगता है। करण और तेजस्वी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अब फैंस दोनों को जल्दी शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते हैं। ऐसे में फैंस का इंतजार खत्म करते हुए करण कुंद्रा ने बताया कि आखिर यह कपल कब शादी करने वाला है। एक इंटरव्यू में करण ने अपने दिल की बात खोली है। 

कब करेंगे तेजस्वी संग शादी? 

एक इंटरव्यू के दौरान करण से पूछा गया था कि - 'क्या वह तेजस्वी के साथ शादी करने वाले हैं?'  इसका जवाब देते हुए करण ने मजाकिया अंदाज में कहा कि - 'मुझे लगता है कि जब मेरे शो तेरा क्या होगा लवली का  सीक्वेल बनेगा तब शो में मेरा कैरेक्ट शादी करेगा।' लेकिन फिर करण ने सीरियस होते हुए कहा कि - 'मुझे नहीं पता क्योंकि मेरे साथ चीजें अचानक हो जाती हैं, मैं फैंस के सारे रिएक्शन्स पढ़ता हूं मुझे पता है फैंस मेरी शादी के लिए मैनिफेस्ट कर रहे हैं।'  

PunjabKesari

'हम साथ में काफी खुश हैं' 

करण आगे कहते हैं कि - 'ईमानदारी से कहूं कि अगर मैं ज्यादा दबाव लूं तो मैं अच्छे से परफॉर्म भी नहीं कर पाउंगा, मैं एक एक्टर हूं जिसे अपनी जिंदगी में कई खास निर्णय लेने हैं मुझे प्रेशर लेने की जगह कई चीजों पर ध्यान देना होगा। यदि मैं प्रेशर लेता हूं तो मैं अपनी जिंदगी भी नहीं जी पाउंगा मैं इतना जानता हूं कि कब क्या करना है रिलेशनशिप बदला नहीं है हम काफी खुश हैं।'  

PunjabKesari

सही वक्त आने पर कर लेंगे शादी 

आपको बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं जब करण कुंद्रा से शादी पर सवाल किए गए हैं। उनसे पहले भी इस मुद्दे पर सवाल किए जा चुके हैं और वो जवाब में यही कहते हैं कि सही समय आने पर शादी कर लेंगे। दोनों के रिलेशनशिप की बात करें तो करण कुंद्रा और तेजस्वी का रिलेशनशिप बिग बॉस 15 में शुरु हुआ था। इस दौरान दोनों ने अपने प्यार का इजहार किया था। शो से निकलने के बाद दोनों का रिश्ता और भी मजबूत हुआ और अक्सर दोनों एक-दूसरे के साथ वेकेशन्स एंजॉय  करते हुए दिखते हैं। 

PunjabKesari

Related News