24 APRWEDNESDAY2024 8:52:24 AM
Nari

करण जौहर ने PM मोदी को लिखा पत्र, फिल्म इंडस्ट्री को लेकर किया बड़ा ऐलान

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 03 Oct, 2020 11:22 AM
करण जौहर ने PM मोदी को लिखा पत्र, फिल्म इंडस्ट्री को लेकर किया बड़ा ऐलान

देशभर में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मदिवस मनाया गया। बाॅलीवुड सेलेब्स से लेकर राजनेताओं ने देशवासियों को गांधी जयंती की शुभकामनाएं दी। इसी बीच निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने बताया कि देश को मिली आजादी के 75 साल का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिस पर वह एक फिल्म भी बनाने वाले हैं। 

PunjabKesari

करण जौहर ने ट्विटर पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। जिसमें इस नई मुहिम के बारे में बताया गया है। करण पोस्ट में लिखा, 'फिल्म इंडस्ट्री 'Change Within' पहल के साथ 75 साल की आजादी का जश्न मनाने के लिए ऐसी कहानियां दिखाना चाहती है जिसमें मूल्यों और भारत की संस्कृति के बारे में बताया गया हो। यह हमारी कहानियां हैं जो हमें बनाती हैं, हमारे देश के कोने-कोने में एक सशक्त कहानी है। पिछले साल राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिवस पर एक विशेष फिल्म बनाई थी।'

 

करण आगे लिखते हैं, 'विभिन्न सार्थक पहलों के बाद हम स्वतंत्रता आंदोलन की भावना को मनाने के लिए एक साथ आए हैं। यह यात्रा भव्य युग की एक नई शुरुआत का गवाह है। प्रेरणा स्रोत हमारे माननीय प्रधानमंत्री जिनसे हम मार्गदर्शन प्राप्त करना चाहते हैं, हम फिल्म इंडस्ट्री के सदस्यों को स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए हमारी योजना की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है।' 

PunjabKesari

इस पोस्ट के साथ करण जौहर ने कैप्शन में राजकुमार हिरानी, आनंद एल राय, एकता कपूर, साजिद नाडियाडवाला, रोहित शेट्टी, 
दिनेश विजान समेत पीएमओ इंडिया को टैग किया है।

Related News