23 DECMONDAY2024 9:19:19 AM
Nari

करण जौहर की वार्डरॉब में है ये डरावनी चीज, देखते ही निकल जाएगी चीख !

  • Updated: 28 May, 2018 05:29 PM
करण जौहर की वार्डरॉब में है ये डरावनी चीज, देखते ही निकल जाएगी चीख !

बॉलीवुड स्टार्स और फैशन का रिश्ता बहुत पुराना है। चाहे बॉलीवुड एक्टर हो या फिल्म निर्माता हर कोई स्टाइलिश और डिजाइनर आउटफिट में नजर आते हैं। उनकी ड्रैसेज इतनी स्टाइलिश होती है कि हर किसी की नजर उन्हीं पर ही टिक्की होती है। स्टार्स के कपड़े ही नहीं उनकी जूते भी अलग प्रिंट के होते हैं। हर किसी की अलग-अलग पसंद होती है। 

 

PunjabKesari

PunjabKesari
आज हम आपको करण जौहर के वार्डरॉब में पड़े एक खास प्रिंट के बारे में बताएंगे। उनके वार्डरॉब Skulls यानि कि खोपड़ी, और जानवरों के प्रिंट से भरा हुआ है। अगर आप उनके कुछ तस्वीरों को ध्यान से देखोगे तो आपको पता चल जाएगा कि उनके टी-शर्ट तो कभी उनके जूते और कभी उनके फोन-कवर पर भी Skull के प्रिंट दिखाई देंगे। कुछ में जानवरों के प्रिंट होंगे।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News