12 DECTHURSDAY2024 1:30:10 PM
Nari

भाई की शादी में 'कपूर सिस्टर्स' का जलवा, रणबीर-आलिया की मेहंदी के लिए निकली सज धज कर

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Apr, 2022 03:07 PM
भाई की शादी में 'कपूर सिस्टर्स' का जलवा,  रणबीर-आलिया की मेहंदी के लिए निकली सज धज कर

कपूर सिस्टर्स अपने भाई की शादी में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। करीना और करिश्मा कपूर  रणबीर-आलिया की मेहंदी सेरेमनी में शामिल होने के लिए निकल चुकी हैं। सज- धज कर घर से निकली दोनों बहनें बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

PunjabKesari
दरअसल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरु  हो चुका है।  जिसमें शामिल होने के लिए नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर, करिश्मा कपूर, अयान मुखर्जी, रीमा जैन समेत कई सितारे रणबीर के घर पहुंच चुके हैं।
PunjabKesari


इसी बीच करीना और करिश्मा की भी कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई है, जिसमें वह सजी-धजी नजर आई।  करीना ने जहां सिल्वर कलर के सिमरी लहंगे में पूरी लाइमलाइट लूट ली।

PunjabKesari

वहीं करिश्मा कपूर मस्टर्ड कलर के सिल्वर कामदार सूट में बला की खूबसूरत लगी।

PunjabKesari
करिश्मा ने मांग टीका और बड़े-बड़े झुमके से अपने लुक को कंप्लीट किया। साथ ही बालों में  बन बनाया था। करीना ने अपने लुक को काफी सिंपल रखा और बालों को खुला ही रखना पसंद किया।

 

Related News