22 DECSUNDAY2024 10:51:39 PM
Nari

'कच्चा बादाम' से नाम कमाने वाली अंजलि अरोड़ा पर भड़की कंगना ,बोली- 'तुम मुझे क्या कहोगी.....'

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 15 Mar, 2022 06:05 PM
'कच्चा बादाम' से नाम कमाने वाली अंजलि अरोड़ा पर भड़की कंगना ,बोली- 'तुम मुझे क्या कहोगी.....'

कंगना रनौत का रिएलटी शो 'लॉकअप' इन दिनों दर्शकों के दिलों में छाया हुआ है। हर कोई इस शो को बहुत ही पसंद कर रहा है। वैसे भी कंगना लोगों के दिलों में आए दिन अपनी जगह बना ही लेती हैं। यह शो एकता कपूर की प्रोडक्शन के तले बना हुआ है। इस शो के सभी कंटेस्टंटस दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। हर कोई खुद से जुड़े राज जनता के सामने रख रहा है। शो को जीतने के लिए हर कोई पूरी कोशिश कर रहा है।

अंजलि ने की कंटेस्ट्ंटस की उम्र को लेकर की टिप्पणी

कच्चा बादाम गाने से नाम कमाने वाली अंजलि ने शो में निशा रावल और पायल रोहतगी की उम्र को लेकर सवाल खड़े किए थे । जिस पर कंगना रनौत बड़क गई थी । जजमेंट डे वाले दिन उन्होंने अंजलि की क्लास लगा दी । हाल ही में शो के प्रोडक्शन हाउस अल्ट बालाजी  के द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया था । जिसमें कंगना अंजलि की क्लास लगाते हुए दिख रही हैं।

PunjabKesari

वीडियो में आखिर है क्या है

हाल ही में अंजलि की पायल रोहतगी और निशा रावल के साथ बहस हो गई थी। पायल ने अंजलि से बहस करते हुए कहा कि - 'एक्सपीरियंस लोगों के साथ कैसे खड़े होना चाहिए और उनसे कैसे बात करनी चाहिए , यह उन्हें अच्छे से पता होना चाहिए' ।इस बात के लिए अंजलि ने उनकी ऐज को लेकर कमेंट किया था । अंजलि ने इस पर बात करते हुए जवाब दिया था - 'हां , तो बुढ़ों के लिए भी जगह नहीं है...बच्चों के सामने बूढे़ ही खड़े हैं। '

 

 

जजमेंट डे के एपिसोड वाले दिन कंगना ने अंजलि की अच्छे  से क्लास लगा दी। कंगना बोली - ' तुम मुझे क्या कहोगी? मैं तुम सब से बड़ी हूं , मुझे क्या बोलोगी आंटी या बूढ़ी? तुम सब की ऐज पर सवाल उठा रही हो जो भी तुमसे बड़े हैं वो सब बूढ़े हैं? मैं किस ऐज ग्रूप में आती हूं?'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

 
अंजलि खुद के बचाव में कहती हैं कि सभी उन्हें टारगेट कर रहे हैं क्योंकि वह बहुत यंग हैं। लेकिन कंगना इस पर भी भड़क जाती हैं और कहती हैं- 'जो तुम कर रही हो उससे तुम्हें बच्चा नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे।'

 


 

Related News