कृषि बिल के खिलाफ किसान लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें पंजाब के हर एक नागरिक का समर्थन मिल रहा है। लेकिन किसानों को लेकर किए गए एक ट्वीट के बाद से कंगना मुसीबतों से घिरती जा रही है। बीते दिनों इस मुद्दे पर दिलजीत दोसांझ और कंगना रनौत के बीच जमकर बहस भी हुई थी। इसी बीच अब बाॅम्बे हाईकोर्ट में कंगना के खिलाफ आराधिक याचिका दायर की गई है। इसके साथ ही एक्ट्रेस का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने की मांग भी की गई है।
कंगना के खिलाफ बाॅम्बे हाईकोर्ट में मुंबई के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने याचिका डाली है। याचिका में कहा गया है कि कंगना अपने आपत्तिजनक ट्विट्स से नफरत फैला रही है और इस देश को बांट रही है। वह देश के साथ खिलवाड़ कर रही है। इसके अलावा ने कंगना ने सुप्रीम कोर्ट को पप्पू सेना कहकर उसका अपमान किया है।
वहीं अब बाॅम्बे हाईकोर्ट में याचिका दर्ज होने के बाद कंगना भी कहां चुप रहने वाली थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं अखंड भारत के बारे में लगातार बात कर रही हूं, हर रोज टुकड़े गिरोह से लड़ रही हूं और मुझ पर देश को विभाजित करने का आरोप है वाह !!! क्या बात है, वैसे भी ट्विटर मेरे लिए एक ही प्लेटफॉर्म नहीं है। मेरे चुटकी बजाते ही मेरी एक सिंगल स्टेटमेंट के लिए हजारों कैमरे सामने आ जाएंगे।'
कंगना एक अन्य ट्वीट कर लिखा, 'तो टुकड़े गैंग अच्छे से समझ लो आपको मेरी आवाज दबाने के लिए मुझे मारना पड़ेगा। फिर मैं हर भारतीय की अंतरआत्मा से बात करूंगी और यह मेरा सपना है। जो भी आप अनिवार्य रूप से करते हैं उससे मुझे मेरे सपने और उद्देश्य का एहसास होता है और इसी वजह से मैं अपने दुश्मनों का सम्मान करती हूं।'