23 DECMONDAY2024 2:26:01 PM
Nari

जावेद अख्तर ने किया कंगना पर मानहानि का केस, एक्ट्रेस बोली- एक थी शेरनी...

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 04 Nov, 2020 12:22 PM
जावेद अख्तर ने किया कंगना पर मानहानि का केस, एक्ट्रेस बोली- एक थी शेरनी...

बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत का हर एक बयान चर्चा का विषय बन जाता है लेकिन कंगना अपने बयानों के कारण कईं बार फंस भी जाती है। हाल ही में खबरें आ रही हैं कि जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कर दिया है। जानकारी के मुताबिक जावेद अख्तर ने कंगना के दिए ऋतिक रोशन से घर बुलाकर माफी मांगने वाले बयान पर मुकदमा दर्ज करवाया है। 

PunjabKesari

इसी पर अब कंगना का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने शिवसेना के नेता संजय राउत का ट्वीट रिट्वीट करते हुए लिखा,  ' एक थी शेरनी और एक भेड़ियों का झुंड।' कंगना ने जिस ट्वीट को शेयर किया है उसमें संजय राउत ने लिखा , ' बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट पर लिरिसिस्ट जावेद अख़्तर ने नेशनल और इंटरनेशनल टेलीविज़न पर उनको लेकर अपमानजनक बयानबाज़ी करने के लिए आपराधिक शिकायत दर्ज़ करवायी है। यह शिकायत अंधेरी की मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में दर्ज़ करवायी गयी है।'

खबरों की मानें तो जावेद अख़्तर ने कंगना के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज़ करवाई है। शिकायत के अनुसार, कंगना ने कुछ ऐसे बयान दिए जिससे जावेद अख्तर का अपमान हुआ है। इतना ही नहीं शिकायत में ये भी कहा गया है कि सुशांत की मौत के बाद कंगना ने मीडिया से बात करते हुए बॉलीवुड में मंडली होने का दावा किया था जिसमें एक्ट्रेस ने जावेद अख्तर का नाम भी घसीटा था। कंगना ने यह भी दावा किया था कि जावेद ने उन्हें ऋतिक रोशन से रिलेशनशिप के बारे में ना बोलने के लिए धमकी दी थी।

PunjabKesari

गौरतलब है कि आठ महीनें पहले कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने जावेद अख्तर पर धमकाने का आरोप लगाया था। रंगोली ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'जावेद अख्तर जी ने कंगना को घर बुलाया और उन्हें धमकी दी कि वह ऋतिक से माफी मांगे। महेश भट्ट ने उस पर चप्पल फेंकी क्योंकि उसने उनकी फिल्म में आत्मघाती हमलावर की भूमिका निभाने से मना कर दिया था औप वे प्रधानमंत्री को फासीवाद कहते हैं, चाचा जी आप दोनों क्या हो?' 

Related News