23 DECMONDAY2024 2:59:34 AM
Nari

कोरोना की चपेट में आई कंगना रनौत, आंखों में हल्की जलन और कमजोरी जैसे दिखे लक्षण

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 08 May, 2021 11:07 AM
कोरोना की चपेट में आई कंगना रनौत, आंखों में हल्की जलन और कमजोरी जैसे दिखे लक्षण

कोरोना के बढ़ते कहर से आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स भी नहीं बच पाए हैं। कई स्टर्स इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वहीं अब बाॅलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी है। 

कंगना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैं पिछले कुछ दिनों से अपनी आंखों में हल्की जलन, थका हुआ और कमजोर महसूस कर रही थी। हिमाचल जाने की इच्छा थी इसलिए कल मेरा कोविड-19 टेस्ट हुआ जिसका आज नतीजा पाॅजिटिव आया। मैंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। अगर आप इस वायरस से डरेंगे तो यह आपको और अधिक डराएगा, आइए इस कोविड -19 को नष्ट करते हैं। यह एक छोटे समय के फ्लू के अलावा और कुछ नहीं है।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

ट्विटर अकाउंट किया गया था सस्पेंड

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में हुए चुनावों और ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में कंगना के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी। जिसके बाद एक्ट्रेस ने जमकर भड़ास निकाली थी।

PunjabKesari

कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एफआईआर की कॉपी पोस्ट करते हुए लिखा था, 'खून की प्यासी राक्षसी ममता मुझे अपनी ताकत के दम पर शांत करवाना चाहती है। वह खुलेआम वोट ना देने वाले लोगों की हत्या और लिंचिंग करवा रही है। राक्षसी ममता अब तुम्हारा अंत आ गया है। तुम मुझे डरा नहीं सकतीं न ही केस और एफआईआर से मेरी आवाज को मार सकती हो।' 

Related News