बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इंडस्ट्री के कई राज खोले। यहां तक कि उन्होंने ये भी कहा था कि सुशांत का प्लांड मर्डर किया गया है। वहीं अब एक बार फिर कंगना अपने बयानों के लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।
पुलिस जांच का दिखावा कर रही
कंगना ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मुंबई पुलिस जांच का दिखावा कर रही है। कंगना का कहना है कि पुलिस को पूछताछ के लिए करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, फिल्म निर्देशक महेश भट्ट और फिल्म क्रिटीक राजीव मसंद को बुलाना चाहिए। कंगना ने बताया कि जब मुझे सुशांत के केस में पुछताछ के लिए बुलाया गया तो मैंने उन्हें बताया कि मैं मनाली में हूं। आप किसी को यहां मेरा बयान लेने के लिए भेज सकते हैं। जिसकेे बाद उनका कोई जवाब नहीं आया।
अपना पद्मश्री लौटा दूंगी
कंगना आगे कहती हैं कि अगर मैंने कुछ कहा है और उसे मैं साबित नहीं कर सकती तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी। गौरतलब है कि कंगना रनौत को भारत सरकार ने इस साल पद्मश्री से सम्मानित किया था। सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से बाॅलीवुड इंडस्ट्री में शुरू हुई नेपोटिज्म की बहस में लोगों ने सोशल मीडिया पर स्टार किड्स समेत करण जौहर पर जमकर निशाना साधा।
वहीं कंगना रनौत ने भी एक के बाद एक कई खुलासे किए। उन्होंने कहा कि अगर उनसे पूछताछ होती है तो वह खुलकर हर बात बोलेंगी। जिस तरह से सुशांत को एक किनारे पर कर दिया गया था। बता दें सुशांत ने 14 जून को अपने मुंबई के फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।