23 DECMONDAY2024 4:02:57 AM
Nari

कंगना की नानी का निधन, सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर कर जताया शोक

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 09 Nov, 2024 03:16 PM
कंगना की नानी का निधन, सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर कर जताया शोक

नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के घर से एक दुखद खबर सामने आई है। कंगना की नानी इंद्राणी ठाकुर का निधन हो गया है। कंगना ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने बताया कि उनकी नानी ने बीती रात अंतिम सांस ली। इस दुखद समाचार के बाद कंगना और उनका परिवार गहरे शोक में डूबा हुआ है। कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने दिल का दर्द व्यक्त किया और नानी के साथ बिताए हुए प्यारे लम्हों को याद किया।

PunjabKesari

नानी के साथ बिताए लम्हे शेयर करते हुए कंगना ने किया भावुक पोस्ट

कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नानी के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों साथ में हंसते हुए नजर आ रहे थे। तस्वीर के साथ कंगना ने लिखा, "कल रात मेरी नानी जी इंद्राणी ठाकुर जी का देहांत हो गया। हम सब परिवार के लोग शोक में हैं। कृपया उनके लिए प्रार्थना करें।" इसके बाद, कंगना ने नानी के बारे में और भी बातें शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि नानी एक असाधारण महिला थीं, जिन्होंने अपने पांच बच्चों को अच्छे शिक्षा संस्थानों में भेजा और उनकी बेटियों को भी काम करने के लिए प्रेरित किया था, जो उस समय एक बड़ी बात थी।

PunjabKesari

नानी की जिंदगी और उनकी प्रेरणा को याद करते हुए कंगना ने की पोस्ट

कंगना ने आगे बताया कि उनकी नानी 100 साल से ज्यादा उम्र की थीं, लेकिन फिर भी पूरी तरह से स्वस्थ और सक्रिय थीं। कंगना ने कहा, "मेरी नानी 5 फीट 8 इंच लंबी थीं, जो एक पहाड़ी महिला के लिए बहुत ही दुर्लभ बात थी। उन्होंने अपना सारा काम खुद किया और उनकी सेहत और मेटाबॉलिज्म मुझे मिले हैं।" कंगना ने यह भी खुलासा किया कि कुछ दिन पहले, उनकी नानी ने अपना कमरा साफ करते समय ब्रेन स्ट्रोक का सामना किया, जिसके बाद वह बिस्तर पर आ गईं।

PunjabKesari

कंगना ने नानी के जीवन को प्रेरणादायक बताया और कहा कि उनकी नानी की यादें हमेशा उनके दिल में रहेंगी।


 


 

Related News