बाॅलीवुड इंडस्ट्री में हो रहे नेपोटिज्म को लेकर जंग जारी है। कई स्टार्स इस मुद्दे पर खुलकर सामने आए। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इंडस्ट्री में हो रहे भाई-भतीजावाद पर कई खुलासे किए। वहीं अब इस मामले में कंगना रनौत की टीम ने एक्ट्रेस तापसी पन्नू पर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे पर तंज कसने लगी।
कंगना रनौत की टीम ने तापसी को टैग कर उनपर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया। टीम कंगना रनौत ने लिखा, 'कई चापलूस बाहरी लोग लगातार कंगना द्वारा शुरू किए गए आंदोलन को पटरी से उतारने की कोशिश कर रहे हैं। वे मूवी माफिया के गुडबुक में शामिल होना चाहते हैं। उन्हें कंगना पर हमला करने के लिए फिल्में और पुरस्कार मिलते हैं। महिलाओं को खुलेआम प्रताड़ित करते हैं, शर्म आनी चाहिए @taapsee, तुम उसके संघर्ष के फल छीन रही हो। साथ ही उसके खिलाफ एकजुट हो रही हो।'
कंगना के लगाए इन आरोपों का जवाब देते हुए तापसी ने ट्वीट कर लिखा, 'मेरे जीवन में कुछ चीजों का पालन किया गया है, खासकर पिछले कुछ महीनों में। मुझे बेहतर नजरिए से जिंदगी को देखने में मदद मिली। मुझे शांति एन परिप्रेक्ष्य का एक बहुत लाया इसलिए इसे साझा करना। मुझे बहुत शांति मिली ताकि इसे में साझा कर रही हूं। इसके साथ ही तापसी ने कुछ कोट भी शेयर किए हैं।'