22 DECSUNDAY2024 4:40:26 PM
Nari

बॉलीवुड ही नहीं फैशन की भी Queen है कंगना

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 23 Mar, 2020 11:55 AM
बॉलीवुड ही नहीं फैशन की भी Queen है कंगना

बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनौत को भला कौन नहीं जानता है। लेकिन आज से कुछ साल पहले कंगना की एक्टिंग हो या उनका स्टाइल लोग उन्हें इतना नहीं नोटिस करते थे। वहीं आज लोग उनके अतरंगी और क्लासी दोनों स्टाइल के बारें में बात करते रुकते नहीं है। आइए आपको उनके कुछ बेस्ट लुक्स की एक खास झलक दिखातें है।

अनारकली के साथ सलवार
कंगना ने राजस्थानी टच वाले अनारकली के साथ सलवार पहना है जो सतरंगी होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी है। अगर हम उनके ऑरेंज अनारकली की बात करें तो उनके लॉन्ग कुर्ते पर राजस्थानी घाघरे का बॉर्डर है।

PunjabKesari

ब्लैक क्लासी साड़ी
कंगना की ब्लैक साड़ी पर सिल्वर चैक वर्क है।राजस्थानी पर्ल चोकर के साथ उन्होंने रेट्रो टच देकर अपना स्टाइल स्टेटमेंट दिया है।

PunjabKesari

फ्रीडा काहलो का लुक
हर हीरोइन फ्रीडा का लुक कॉपी करना चाहती है मगर कंगना ने तो इस लुक में भी अपना जलवा दिखा ही दिया।

PunjabKesari

अब हम आपको उनक कुछ लेटेस्ट लुक्स के झलक दिखातें है। 

 

Related News