22 DECSUNDAY2024 11:49:05 AM
Nari

पंगा क्वीन है कंगना, एक्ट्रेस के ये 10 विवाद जो हुए थे खूब वायरल

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 08 Dec, 2020 05:04 PM
पंगा क्वीन है कंगना, एक्ट्रेस के ये 10 विवाद जो हुए थे खूब वायरल

एक्ट्रेस कंगना रनौत किसान आंदोलन को लेकर सुर्खियों में है। अपने एक विवादित बयान से कंगना ने पंजाबी इंडस्ट्री को नाराज कर पॉलीवुड से एक नया पंगा ले लिया है लेकिन यह कोई पहला पंगा नहीं है बॉलीवुड की दुनिया में उसकी लाइफ पंगों से भरी पड़ी हैं। तो चलिए मोहतरमा के अब तक के सबसे ज्यादा वायरल रहे पंगे आपको बताते हैं।

पहला पंगाः जब कंगना ने मुंबई को बताया POK

कंगना का यह बयान शायद ही कोई भूला होगा। कंगना का बयान था- शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मैं मुंबई वापस ना आऊं. पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है. ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरह क्यों लग रहा है? इस बयान के बाद कंगना पर हर किसी ने मुंबई के अपमान का आरोप लगाया था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

दूसरा पंगाः बॉलीवुड और ड्रग

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इंडस्ट्री में ड्रग का मुद्दा शुरू हुआ। इस पर कंगना ने ट्वीट कर दावा किया था कि 99 प्रतिशत सेलेब्स ड्रग लेते हैं। यही नहीं, एक्ट्रेस ने तो यह भी कहा कि अगर उन सेलेब्स का टेस्ट किया गया,तो सभी जेल में होंगे।

तीसरा पंगाः नेपोटिज्म पर विवादित बोल

नेपोटिज्म को कंगना का फेवरेट मुद्दा है। कंगना ने कई सेलेब्स पर नेपोटिज्म का आरोप लगाया। उन्होंने करण जौहर को नेपोटिज्म का प्रतीक बताया है। महेश भट्ट पर मारने का आरोप भी लगाया है और स्टार किड्स पर आउटसाइडर्स को बुली करने की बात कही है।

चौथा पंगाः सैफ अली खान को सुनाई खरी-खोटी

एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा था-अंग्रेजों के भारत आने से पहले शायद कॉन्सेप्ट ऑफ इंडिया था ही नहीं? सैफ के इस बयान पर कंगना ने उन्हें खरी-खरी सुना डाली। कंगना ने कहा कि अगर सैफ के मुताबिक कोई भारत था ही नहीं तो महाभारत क्या था? और वेद व्यास ने क्या लिखा था?

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

पांचवा पंगाः दीपिका पर शब्दों का तीखा वार

सुशांत की मौत के बाद कंगना ने ट्वीट कर दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा था- मेरे पीछे दोहराओ, डिप्रेशन का धंधा चलाने वालों को पब्लिक ने उनकी औकात दिखा दी। दरअसल दीपिका डिप्रेशन को लेकर काफी वोकल रही हैं। वह सोशल मीडिया पर डिप्रैशन व मेंटल हैल्थ को लेकर जागरुकता फैलाती रहती हैं। लेकिन सुशांत की डेथ के कुछ दिन बाद दीपिका ने लिखा था- मेरे पीछे दोहराओ, आप डिप्रेशन से भाग नहीं सकते।

छठा पंगाः करण जौहर पर भी लगाए आरोप

कंगना की पंगा लिस्ट में करण जौहर सबसे पहले आता है। कंगना ने तो 2017 में करण जौहर के ही चैट शो कॉफी विद करण में उनपर नेपोटिजम को बढ़ावा देने का आरोप लगा दिया था और कहा था कि वह नए चेहरों को मौका नहीं देते।

सातवां पंगाः वकील इंदिरा पर बरसी थी कंगना

कंगना निर्भया केस में वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह से भी पंगा ले चुकी है। दरअसल, इंदिरा ने निर्भया की मां को दोषियों को माफ करने के लिए कहा था जिसपर गुस्सा निकालते हुए कंगना ने यह तक कह डाला कि ऐसी औरतों की कोख से ही दहशी दरिंदे जन्म लेते हैं। 

आठवां पंगाः तापसी पन्नू से भी हुई जुबानी जंग

नेपोटिज्म मुद्दे पर चलती बहस के दौरान कंगना ने  अपने इंटरव्यू में स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू को ‘बी ग्रेड’ एक्ट्रेस बुलाया था। इसके बाद कंगना पर पलटवार करते हुए सोनाक्षी सिन्हा, स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू, ऋचा चढ्डा, समीर सोनी समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्वीट कर जवाब दिया था।

नौवा पंगाः खान स्टार्स को लेकर भी दें चुकी बयान

कंगना ने खान स्‍टार्स के खिलाफ भी एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि मुझे शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ काम करने के कई प्रस्‍ताव आ रहे हैं लेकिन मैं उनके साथ काम नहीं करना चाहती हूं क्योंकि मुझे उनसे ज्‍यादा तो नहीं लेकिन उनके बराबर का काम चाहिए।

दसवां पंगाः ऋतिक रोशन पर भी लगाए थे संगीन आरोप

कंगना और ऋतिक रोशन के बीच हुआ विवाद किसी से भी छिपा नहीं है, कंगना ने उस समय बयान दिया था कि कुछ लोगों ने मुझे अपने घर बुलाया और मुझसे कहा कि अगर मैंने अपना मुंह खोला तो मेरा करियर बर्बाद कर दिया जाएगा। तब कंगना ने कहा था कि उनपर किसी की धमकी व ब्लैकमिनिंग का कोई फर्क नहीं पड़ता। इस पर उनका सीधा निशाना ऋतिक रोशन की ओर था।  
 

Related News