23 DECMONDAY2024 12:03:20 AM
Nari

'मैंने नहीं, Parveen Babi ने मुझे छोड़ा, उसे डर था कि मैं बोलूंगा...' Kabir Bedi ने सालों बाद खोला राज

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 16 Nov, 2024 06:04 PM
'मैंने नहीं, Parveen Babi ने मुझे छोड़ा, उसे डर था कि मैं बोलूंगा...' Kabir Bedi ने सालों बाद खोला राज

नारी डेस्कः बी-टाउन में बहुत सी ग्लैमर्स दीवाज आई और गई लेकिन परवीन बाबी (Parveen Babi) जैसे ना कोई आया और ना कोई आएगा। गुजरात के जूनागढ़ में एक मिडल क्लास मुस्लिम फैमिली की लड़की परवीन बाबी ने उस दौर में वेस्टर्न ड्रेसेज पहनी थी जब ज्यादातर एक्ट्रेस सूट पहनना ही पसंद करती थी। प्रोफेशनल लाइफ में वह जितनी सक्सेसफुल रही, पर्सनल लाइफ में उन्हें उतना ही दुख मिला और आखिर में दर्दभरी गुमनामी की मौत। परवीन बॉबी का नाम कई एक्टर के साथ जुड़ा। कबीर बेदी (Kabir Bedi), डैनी डेंजोंगप्पा और महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के प्यार में पड़ी परवीन को तीनों का ही साथ नहीं मिला। 

इतने सालों बाद एक बार फिर परवीन और कबीर बेदी के अफेयर्स की खबरें सामने आई है। दरअसल, इतने सालों से फैंस को यहीं लग रहा था कि कबीर बेदी ने परवीन बॉबी को छोड़ा था जिसके चलते परवीन दिमागी रुप से बीमार हो गई थी लेकिन सालों बाद इस राज से पर्दा उठाते हुए एक्टर ने कहा कि उन्होंने परवीन बॉबी को नहीं छोड़ा था। कबीर बेदी ने इंटरव्यू में क्या कहा चलिए इसी के बारे में आपको बताते
हैं।
PunjabKesari

'मैंने नहीं परवीन बाबी ने मुझे छोड़ा था'  | Parveen Babi and Kabir Bedi Relationship

परवीन बॉबी और कबीर बेदी ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों का अफेयर 1970 के दशक में खूब चर्चा में रहा था। दोनों ने एक दूसरे को करीब 3-4 साल तक डेट किया  लेकिन रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाया। अब सालों बाद कबीर बेदी ने इस राज से पर्दा उठाया और बताया कि क्यों परवीन ने उनको छोड़ा था? दोनों की पहली मुलाकात 1970 के दशक की शुरुआत में हुई थी और उस समय कबीर की पहली शादी टूट चुकी थी। कबीर की पहली शादी प्रोतिमा बेदी से हुई थी इसके बाद उनकी लाइफ में परवीन बाबी की एंट्री हुई थी। 

PunjabKesari

कबीर बेदी और परवीन बाबी के बीच क्या हुआ?  | What happened between Kabir Bedi and Parveen Babi?

हाल ही में, अपने एक इंटरव्यू के दौरान कबीर ने बताया कि परवीन उनके साथ इटली गई थीं, जब वे टेलीविजन सीरीज 'सैंडोकन' के चलते इंटरनेशनल लेवल पर फेमस हो रही थीं लेकिन कबीर जब लंदन में थे तो उन्होंने देखा कि परवीन की सेहत बिगड़ रही थी।

उन्होंने बताया, 'मैं देख सकता था कि उनकी हालत ठीक नहीं थी और मैंने परवीन को इलाज कराने की सलाह दी लेकिन उन्होंने मना कर दिया। मुझे समझ में आ गया था कि अगर उन्होंने इलाज नहीं करवाया तो उसकी हालत और खराब हो सकती है। इसी वजह से हम अलग हो गए।'

PunjabKesari

कबीर ने कहा, 'असल में, परवीन ने ही रिश्ता खत्म किया था। परवीन ने मुझे छोड़ दिया, मैंने उन्हें नहीं छोड़ा। उन्होंने मुझे इसलिए छोड़ा क्योंकि उन्हें डर था कि मैं उसे इलाज के लिए कहूंगा'। कबीर बेदी ने आगे बताया, 'पागल दिमाग हर चीज से डरता है। परवीन को भी लगा कि अगर डॉक्टर को कुछ पता चला तो वो दूसरों को बताएगा और उनका करियर खत्म हो जाएगा'।

कबीर बेदी ने इन अफवाहों को भी खारिज किया जिनमें ये कहा गया था कि कबीर बेदी के ब्रेकअप ने परवीन के मेंटल हेल्थ को और बिगाड़ दिया। उन्होंने यह भी कहा, 'मीडिया ने मुझे दोषी ठहराया, ये कहकर कि मैंने परवीन को ठुकरा दिया और यही वजह थी कि उनकी मेंटल हेल्थ खराब हुई, लेकिन सच ये नहीं है। सच ये है कि परवीन को पहले से ही मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याएं थीं।'साल 2005 में परवीन की दुखद और दर्दनाक मौत को याद करते हुए कबीर बेदी ने कहा, 'जब उनका बहुत मुश्किल हालातों में निधन हुआ तो मुझे गहरा दुख हुआ'। 

परवीन बाबी की मौत का कारण | Parveen Babi Death Reason

बता दें कि परवीन बॉबी 22 जनवरी 2005 को मुंबई के जुहू स्थित अपने फ्लैट में मृत मिलीं थी। परवीन के घर के बाहर दूध के पैकेट और अखबार पिछले दो दिनों से जैसे के तैसे पड़े हुए थे जिसके चलते उनके निधन की खबर सामने आई। वह डायबिटीज और पैर की बीमारी गैंगरीन से पीड़ित थीं। इसी के चलते उनकी किडनी और बाकी अंग खराब होने लगे थे और आखिर में वह अकेलेपन में ही गुमनामी की मौत मर गई। 

Related News