06 DECSATURDAY2025 12:58:01 AM
Nari

YouTuber Jyoti Malhotra के पिता बयान से पलटे, बोले- ‘नहीं बताई पाकिस्तान जाने की बात

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 19 May, 2025 06:08 PM
YouTuber Jyoti Malhotra के पिता बयान से पलटे, बोले- ‘नहीं बताई पाकिस्तान जाने की बात

नारी डेस्क: हरियाणा की यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, पुलिस ने उन्हें रिमांड पर लिया है और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। ज्योति पर आरोप है कि वह पाकिस्तान के लिए संवेदनशील जानकारी जुटाती थीं। इस पूरे मामले में अब उनके पिता का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी पर लगे आरोपों के बारे में कुछ चौंकाने वाली बातें कही हैं।

ज्योति के पिता का ताजा बयान

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने पहले कहा था कि उनकी बेटी विदेशों में वीडियो शूट करने जाती थी लेकिन अब उन्होंने अपने बयान से पलटते हुए कुछ और बातें कहीं। न्यूज 18 को दिए ताजा बयान में हरीश ने बताया कि ज्योति ने कभी पाकिस्तान जाने की बात नहीं की थी।

हरीश मल्होत्रा ने कहा, "वो हमेशा मुझे बताती थी कि दिल्ली जा रही हूं, 2 दिन रुकूंगी, 5 दिन रुकूंगी। उसने कभी पाकिस्तान जाने की बात नहीं बताई। मैं उससे कभी पूछता नहीं था कि वो कहां जा रही है। मुझे सिर्फ इतना पता था कि वो दिल्ली काम के लिए जा रही थी लेकिन वो क्या काम करती है, ये मुझे नहीं मालूम था।"

ये भी पढ़ें: Jyoti Malhotra को लेकर 5 बड़े खुलासे, पाकिस्तान के साथ चीन और बांग्लादेश भी गई थी यूट्यूबर

परिवार वालों से नहीं हुई पूछताछ

हरीश मल्होत्रा ने आगे कहा कि पुलिस ने अभी तक परिवार के किसी सदस्य से कोई पूछताछ नहीं की है। वह टीवी से ही अपनी बेटी के बारे में सब कुछ जान रहे हैं। हरीश ने कहा, "किसी भी मां-बाप की चाहत नहीं होती कि उनकी बेटी पर इस तरह के आरोप लगें। मुझे तो टीवी पर ही सब कुछ पता चल रहा है। पुलिस ने अभी तक हमसे कोई पूछताछ नहीं की। मैं क्या कह सकता हूं? जो टीवी पर चल रहा है, क्या होगा, क्या नहीं होगा, भगवान ही जाने।" इसके साथ ही हरीश ने यह भी बताया कि उनका घर खर्च उनके बेटे की पेंशन से चलता है और ज्योति कभी-कभार 500 या 1000 रुपये मदद देती थी।

पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश का दौरा

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ जासूसी के आरोप में जांच की जा रही है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के अलावा चीन और बांग्लादेश भी जा चुकी हैं। उनके सोशल मीडिया पर पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश में घूमने के कई वीडियो भी सामने आए हैं। इन देशों में उनकी यात्राएं और उनके द्वारा किए गए व्लॉग पुलिस और खुफिया एजेंसियों के लिए संदेह का कारण बने हैं।

ज्योति का पहलगाम दौरा और आतंकी हमला

इस बीच, यह भी पता चला है कि ज्योति मल्होत्रा जनवरी 2025 में कश्मीर के पहलगाम गई थीं, जहां 22 अप्रैल को एक आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में कई लोगों की जान चली गई थी। ज्योति का पहलगाम जाना और उसके बाद पाकिस्तान और चीन के दौरे ने इस पूरे मामले को और संदिग्ध बना दिया है। अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या उनका इस आतंकी हमले से कोई कनेक्शन हो सकता है, या फिर यह महज एक संयोग था।

प्रियंका और सौमित भी जांच के दायरे में

ज्योति मल्होत्रा के अलावा, इस जासूसी मामले में यूट्यूबर प्रियंका और व्लॉगर सौमित भट्टाचार्य भी पुलिस जांच के घेरे में हैं। इन दोनों के भी पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश के साथ संबंधों की जांच की जा रही है।
 

Related News