
नारी डेस्क: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई ज्योति मल्होत्रा को लेकर हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) और हरियाणा पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही हैं। जांच एजेंसियां उसके मोबाइल फोन और लैपटॉप की गहराई से जांच कर रही हैं क्योंकि वह पहले ही कई जरूरी डेटा डिलीट कर चुकी है।
ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान से था संपर्क
अब जो नई जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक ज्योति 'ऑपरेशन सिंदूर' के समय और उसके बाद पाकिस्तान के अधिकारियों के संपर्क में थी। वह पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारियां भेज रही थी। बताया जा रहा है कि वह एक ISI एजेंट के संपर्क में थी और देश में ब्लैकआउट से जुड़ी अहम जानकारी भी पाकिस्तान तक पहुंचा रही थी।
सूत्रों के अनुसार, ज्योति एक दानिश नामक व्यक्ति के लगातार संपर्क में थी। हालांकि, अभी तक दोनों की पूरी चैटिंग सार्वजनिक नहीं हुई है। फिर भी इतना तय है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के समय भी वह पाकिस्तानी एजेंटों से जुड़ी हुई थी। जांच एजेंसियों ने उसके तीन मोबाइल फोन और एक लैपटॉप जब्त कर लिए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
जांच का दायरा हुआ और बड़ा
ज्योति का मामला सामने आने के बाद अब जांच एजेंसियों ने कई और लोगों को जांच के घेरे में लिया है। शक है कि इस पूरे नेटवर्क में कई और लोग भी शामिल हो सकते हैं। खास बात यह है कि कुछ यूट्यूब चैनलों की गतिविधियों की भी जांच की जा रही है, जो संदिग्ध मानी जा रही हैं। अब तक उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से कुल 12 लोगों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पाकिस्तान दौरे का खर्च उठाया गया था
सबसे चौंकाने वाली जानकारी यह है कि ज्योति के पाकिस्तान दौरे की पूरी व्यवस्था पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी अली हसन ने की थी। इसमें फाइव स्टार होटल में ठहरने की व्यवस्था, घूमने-फिरने की सुविधाएं और दूसरी कई चीजें शामिल थीं। ज्योति पाकिस्तान वीजा के लिए दूतावास गई थी, जहां उसकी मुलाकात दानिश से हुई थी। यहीं से उनकी बातचीत शुरू हुई और फिर आगे दोनों के बीच संपर्क बना रहा।
ज्योति मल्होत्रा का मामला सिर्फ एक व्यक्ति की जासूसी से जुड़ा नहीं है बल्कि यह एक बड़े नेटवर्क की ओर इशारा करता है। जांच एजेंसियां अब हर पहलू को गहराई से जांच रही हैं ताकि देश की सुरक्षा से जुड़े किसी भी खतरे को समय रहते रोका जा सके। हर दिन नए तथ्य सामने आ रहे हैं जिससे यह मामला और भी गंभीर होता जा रहा है।