23 DECMONDAY2024 12:26:04 AM
Nari

जैस्मिन भसीन की मां ने जीती कोरोना से जंग, अस्पताल में बेड ना मिलने पर बयां किया था दर्द

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 05 May, 2021 11:26 AM
जैस्मिन भसीन की मां ने जीती कोरोना से जंग, अस्पताल में बेड ना मिलने पर बयां किया था दर्द

कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है। किसी को बेड नसीब नहीं हो रहा तो किसी को ऑक्सीजन और दवाइयां। ऐसी ही स्थिति से बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन को भी गुजरना पड़ा था। जैस्मिन की मां कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थी। मगर अब राहत की बात यह है कि जैस्मिन की मां ने कोरोना को मात दे दी है और घर वापिस आ गई हैं। एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात का जानकारी दी है। 

PunjabKesari

जैस्मिन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा, 'मेरी मां अब बहुत बेहतर महसूस कर रही हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्यवाद। सुरक्षित रहें और ख्याल रखें।'

PunjabKesari

बता दें कुछ दिनों पहले जैस्मिन ने ट्विटर पर मां को अस्पताल में बेड ना मिलने का दुख फैंस के साथ शेयर किया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, 'निराश और दिल टूट गया। हर दिन मौतें, सड़कों पर लोग बेड और ऑक्सीजन की तलाश कर रहे हैं। मेरी खुद की मां दो दिन पहले उसी स्थिति में थी जहां बेड मिल पाना मुश्किल था। मेरे बूढ़े पिता उनके लिए मेडिकल केयर खोजने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे, कई उसी से गुजर रहे हैं।'

 

 

बता दें कि जैस्मीन भसीन 'बिग बॉस 14' में नजर आई थीं जिसमें उन्होंने गेम प्लान से फैंस का खूब दिल जीता। इसके अलावा जैस्मीन अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। फिलहाल जैस्मीन अपने ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ काम में बिजी हैं।

Related News