22 DECSUNDAY2024 11:12:38 AM
Nari

Jasmin Bhasin की ग्लोइंग त्वचा का राज है ये बेसिक स्किन केयर रूटीन, आप भी कर सकती हैं फॉलो

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 28 Jun, 2023 11:36 AM
Jasmin Bhasin की ग्लोइंग त्वचा का राज है ये बेसिक स्किन केयर रूटीन, आप भी कर सकती हैं फॉलो

जैस्मिन भसीन टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम है। वो देखने में भी बहुत खूबसूरती हैं। उनके चेहरे पर एक नेचुरल ग्लो है, एक मासूमियत है जो किसी को भी दीवाना बना दें। अगर आप भी बर्थडे गर्ल जैस्मिन जैसा निखार अपने चेहरे पर चाहती हैं तो ये स्किन केयर रूटीन फॉलो करें...

नीम फेम वॉश

हेल्दी स्किन के लिए जरूरी है कि आप उसे प्रदूषण से बचाएं और अच्छी तरह से त्वचा को क्लीन करें। जैस्मिन भी organic saffron और नीम फेस वॉश का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को साफ करती हैं। उसमें मौजूद antibacterial Properties स्किन को डैमेज होने से बचाती हैं।

रोज़ वॉटर

स्किन के अच्छी तरीके से मॉश्चराइज करने के लिए रोज़ वॉटर से बेहतर कुछ भी नहीं है। इसे आप हर दिन toner की तरह चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं। ये हर स्किन टाइप को सूट करता है।

PunjabKesari

मॉश्चराइजर

गर्मियों में एक अच्छा से hydrating moisturizer आपकी स्किन के अंदर तक नमी पहुंचाएगा, जिससे स्किन ड्राई नहीं होगी।
 
नाइट स्किन केयर है जरूरी

जैस्मिन रात को एक प्रॉपर नाइट स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं जिसमें retinol और anti-ageing ingredients पोषक तत्व होते हैं। वो रात को cetaphil  से मेकअप भी अच्छे तरह से रिमूव करती हैं।

PunjabKesari

पीता है खूब सारा पानी

स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए जैस्मिन खूब सारा पानी भी पीती हैं। इससे  स्किन बहुत फ्रेस और नेचुरली ग्लोइंग लगती है।

Related News